Web  hindi.cri.cn
दिल थाम लेने वाले इन फोटो देखें, कैसे क्रैश होने से बच गए दो विमान
2014-07-08 10:47:27 cri

बार्सिलोना के हवाईअड्डे पर उस वक्त कर्मचारियों की सांसे थम गई, जब रनवे पर बोइंग 767 के लैंड करने से ऐन पहले एयरबस ए340 उसके रास्ते में आ गया। इस सनसनीखेज घटना का जब फोटो और वीडियो सामने आया, तो देखने वाले भी हैरान रह गए।

दिल थाम लेने वाली ये घटना शनिवार को स्पेन के एल प्रात एयरपोर्ट पर हुई। इस घटना का वीडियो मिगुएल एंजल नाम के एक शख्स ने ली है। उन्होंने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया, जिसे 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इधर, स्पेनिश एयरपोर्ट एंड एयर नेविगेशन (एईएनए) द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि दोनों विमान के बीच इतनी जगह थी कि वहां किसी तरह के दुर्घटना की गुंजाइश नहीं थी।

वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि बोइंग 767 रनवे पर लैंड करने जा रहा है। लेकिन ये क्या, लैंडिंग के ऐन पहले उसके रास्ते में एयरबस ए340 आ गया। वीडियो देख ऐसा लगा, मानो विमान और उसमें बैठे यात्रियों के परखच्चे उड़ना तय है। लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए, ऐन वक्त पर 'एमरजेंसी गो अराउंड' प्रक्रिया अपना ली।

बता दें कि कुछ मिनटों बाद रूसी यात्री विमान बोइंग 767 ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली। एंजल के मुताबिक, उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विमानों के सैकड़ों वीडियो अपलोड किए हैं, लेकिन इस तरह का मामले से वे पहली बार गुजरे हैं।


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040