Web  hindi.cri.cn
    लंदन पुस्तक मेले में"चीन का प्रशासन"के लिए प्रसार सभा
    2015-04-16 11:08:24 cri

    चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग भाषण देते हुए

    शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब"चीन का प्रशासन"का बहु भाषी संस्करण हाल में लंदन अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में प्रदर्शित किया जा रहा है। स्थानीय समय के अनुसार 15 अप्रैल को ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास और चीनी विदेशी भाषा संस्कृति ब्यूरो ने संयुक्त रुप से किताब"चीन का प्रशासन"के लिए प्रसार सभा आयोजित की।

    ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने कहा कि इस किताब में देश के प्रशासन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण विचारधारा शामिल है। लंदन अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में इसकी प्रदर्शनी चीन-ब्रिटेन संबंधों के लिए अच्छा प्रदर्शन है।

    किताब"चीन का प्रशासन"की प्रसार सभी में पूर्व ब्रिटिश उप प्रधानमंत्री, वर्तमान विदेशमंत्री गिओफ़्फ़री हौ और पूर्व उप प्रधानमंत्री जॉन प्रेस्कोट्ट समेत विभिन्न क्षेत्रों के करीब सौ व्यक्ति शरीक हुए। राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने कहा कि इस किताब से ब्रिटिश नागरिक वर्तमान चीन के प्रति अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे। साथ ही चीन और ब्रिटेन के बीच पारस्परिक समझ और विश्वास बढ़ेगा।

    ब्रिटिश अर्थशास्त्री, कैंम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पिटर नोलान ने सभा में भाषण देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में प्रशासन का तौर तरीका चीन और विश्व के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब"चीन का प्रशासन"में इसी क्षेत्र में अहम व्याख्या की गई है।

    गौरतलब है कि शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब"चीन का प्रशासन"के बहु भाषी संस्करण का पहला विमोचन अक्तूबर 2014 में जर्मनी के फ़्रैंकफ़र्ट अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में हुआ था। जिस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का लगातार ध्यान केंद्रित हुआ है। अब तक इस किताब की 40 लाख से अधिक प्रतियां हाथों हाथ बिक चुकी हैं। जिनमें विदेशों में बिकने वाली 4 लाख प्रतियां भी शामिल हैं। यह सुधार और खुलेपन के बाद चीनी राष्ट्रीय नेता द्वारा लिखित किताबों के विदेशों में प्रकाशन का एक नया रिकॉर्ड है।

    (श्याओ थांग)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040