Web  hindi.cri.cn
    भीतरी मंगोलिया का गरीब गांव बना आधुनिक
    2015-11-02 09:45:02 cri

    लेईच्या यिंगची गांव का दृश्य

    पहले लेईच्या यिंगची के गांववासियों को मौसम पर निर्भर रहकर उत्पादन करना पड़ता था। लेकिन आज गांव में ग्रामीण पर्यटन और फल-वृक्ष उगाने की प्राथमिकता वाले उद्योग के विकास पर जोर दिया जाता है। लोगों के जीवन में दिन ब दिन सुधार आया है।

    अब तक गांव में कुल छह किस्मों के 80 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाली सभी कृषि योग्य भूमि पर फल-वृक्ष उगाए जाते हैं। गांव में छह परिवारों के लोग पारिवारिक होटल स्थापित कर पर्यटन सेवा करते हैं। गांववासियों का जीवन लगातार समृद्ध हो रहा है।

    (श्याओ थांग)

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040