Web  hindi.cri.cn
    पोताला महल के रहस्य
    2017-02-15 13:22:48 cri

    तिब्बत जाना ज्यादातर लोगों का सपना है। यहां इस के कारणों को गिनने की जरूरत नहीं है। बहुत संभव है कि खुद आप को इन कारणों का पता है। हां, इसमें दो राय नहीं है कि ल्हासा में स्थित पोताला महल अधिकतर लोगों के तिब्बत जाने का एक प्रमुख कारण है। कुछ समय पहले हमारे संवाददाता फिर एक बार ल्हासा गए, बस सिर्फ चर्चित पोताला महल के रहस्यों का पता लगाने के लिए।

    पौ फटने के कुछ समय बाद हमारे संवाददाता विमान से ल्हासा के हवाई अड्डे पर पहुंचे। उषा की लालिमा में दूर से आलीशान पोताला महल अपने रहस्यमय वातावरण को बिखेरते दिखाई दे रहा था। हजार वर्षों से भी अधिक पुराने शाही भवन जैसा यह दुर्गनुमा महल हमेशा अनगिनत लोगों को अपनी ओर खींचता रहा है। उसके दर्शन कर आश्चर्यचकित लोग यह पूछे बिना नहीं रह सकते कि आखिरकार इस का क्या कारण है कि यह महल हजार वर्षों में चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा रहा है? इस पवित्र महल में क्यों कचरे जमा हुए हैं? लोककथा में उल्लिखित उस का भूमिगत भाग असल में है या नहीं? और पूरे महल में जो कमरे देखे जाते हैं, उनकी सही संख्या है या नहीं? ये चार प्रश्न ठीक पोताला महल के चार रहस्य रहे हैं।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040