Web  hindi.cri.cn
ली खछ्यांग का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू
2017-03-23 14:52:10 cri

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के निमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 22 मार्च की रात विशेष विमान से कैनबरा पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू किया। वहां चीन व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के बीच पांचवीं वार्षिक भेंट वार्ता आयोजित होगी।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन व पूंजी-निवेश मंत्री समेत सरकार के उच्च अधिकारियों और ऑस्ट्रेलिया स्थित चीनी राजदूत छन चिनये ने हवाई अड्डे पर ली खछ्यांग का स्वागत किया।

ली खछ्यांग ने कहा कि इस वर्ष चीन व ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के संबंधों व सहयोग का बड़ा विकास हुआ है। दोनों पक्षों की जनता को इससे बहुत वास्तविक लाभ मिला। मुझे आशा है कि इस यात्रा से चीन व ऑस्ट्रेलिया आपसी सम्मान, सहयोग व दोनों जीत के आधार पर दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग और चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के निरंतर स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे।

यात्रा के दौरान ली खछ्यांग टर्नबुल के साथ कई वार्ता करेंगे, सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे, और एक साथ संवाददाताओं से मुलाकात करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री एक साथ सिडनी में आयोजित दूसरी चीन-ऑस्ट्रेलिया प्रांतों व स्टेटों के प्रमुखों के मंच, उद्योग व वाणिज्य जगतों के सीईओ के गोल मेज़ सम्मेलन, चीन-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक व व्यापारिक मंच आदि गतिविधियों में भाग लेंगे।

चंद्रिमा

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040