Web  hindi.cri.cn
    चीन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता
    2017-03-23 16:35:04 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मार्च सुबह कैन्बरा पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबूल के साथ वार्ता की ।

    वार्ता में ली खछ्यांग ने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना से अभी तक के 45 सालों में चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच मित्रता बढ़ती जा रही है । चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ समानता के सिद्धांत पर राजनीतिक विश्वास को मजबूत कर वास्तविक सहयोग को उन्नत करने को तैयार है ।

    वार्ता में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग का निरंतर विकास किया जा रहा है । ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ संबंधों व सहयोग की सुस्थिरता को बनाये रखना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया चीन के साथ स्वतंत्र व्यापार व खुले बाजारों की रक्षा करने को तैयार है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040