Web  hindi.cri.cn
    मानव साझा नियति समुदाय पहली बार मानवाधिकार परिषद के प्रस्ताव में शामिल
    2017-03-24 11:33:56 cri

    जिनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 34वीं बैठक में 23 मार्च को आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकार और अनाज अधिकार दो प्रस्ताव पारित किये गये। प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से मानव साझा नियति समुदाय की स्थापना को कहा गया। यह पहली बार है कि मानव साझा नियति समुदाय का विचार मानवाधिकार परिषद के प्रस्ताव में शामिल किया गया। यह जाहिर है कि यह विचार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रवचन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया।

    इस वर्ष के जनवरी में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने जिनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मानव साझा नियति समुदाय की स्थापना नामक महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने व्यापक व गहन रूप से मानव साझा नियति समुदाय के विचार पर प्रकाश डाला। जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जोश भरा प्रतिक्रिया और विभिन्न पक्षों का समान स्वागत व उच्च मूल्यांकन मिला। 1 मार्च को चीन ने मानवाधिकार परिषद की 34वीं बैठक में 140 देशों की ओर से मानवाधिकार को मजबूत व रक्षा करें और एक साथ मानव साझा नियति समुदाय का निर्माण करें नामक संयुक्त बयान जारी किया। मानव साझा नियति समुदाय में शामिल संप्रभु समानता, वार्ता व विचार-विमर्श, सहयोग व दोनों जीत, आदान-प्रदान व हरित विकास आदि विचारों को विभिन्न पक्षों का स्वागत व समर्थन मिला है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040