Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती संस्कृति संरक्षण संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित
    2017-03-24 15:52:35 cri
    23 मार्च की सुबह चीनी राष्ट्र पत्रकार संघ द्वारा आयोजित तिब्बती संस्कृति संरक्षण संगोष्ठी पेइचिंग में उद्घाटित हुई । सौ से अधिक विद्वानों ने चीनी विदेशी संवाददाताओं के साथ बातचीत की ।

    चीनी तिब्बती अनुसंधान केंद्र के महासचिव जंग त्वेई ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि अधिकांश तिब्बती देशबंधु चीन के तिब्बती क्षेत्रों में रहते हैं । तिब्बती संस्कृति की जड़ चीन में ही मौजूद है और विदेशों में रहने वाले तिब्बतियों का दिल भी मातृभूमि के लिए धड़कता है ।

    उन्होंने कहा कि चीन की केंद्रीय सरकार हमेशा तिब्बती संस्कृति के संरक्षण को महत्व देती है । इधर के तीस सालों के भीतर चीनी तिब्बती अनुसंधान केंद्र ने इसमें बहुत से काम किये और प्रगतियां भी हासिल की हैं ।

    तिब्बत में निर्मित स्वास्थ्य कार्यों की चर्चा करते हुए चीनी तिब्बती अनुसंधान केंद्र के तिब्बती चिकित्सा प्रतिष्ठान के उप प्रधान जूंग क-च्या ने कहा कि इधर के वर्षों में देश में तिब्बती चिकित्सा का तेज़ी से विकास किया जा रहा है । तिब्बती चिकित्सा के विकास पर देश विदेश के अनेक अनुसंधान संस्थाओं का ध्यान केंद्रित हुआ है ।

    तिब्बती अनुसंधान केंद्र के प्रतिनिधियों ने तिब्बत में धार्मिक विश्वास, शिक्षा के विकास आदि के सवालों पर संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दिये ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040