Web  hindi.cri.cn
    नेपाली प्रधानमंत्री ने चीनी रक्षा मंत्री से भेंट की
    2017-03-24 19:56:43 cri

    नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 23 मार्च को काठमांडू में चीनी स्टेट कांसुलर व रक्षा मंत्री छांग वैन छ्वान से भेंट की ।

    नेपाली प्रधानमंत्री ने भेंट के दौरान कहा कि नेपाल और चीन के बीच घनिष्ठ संबंध मौजूद है । नेपाल चीन की उल्लेखनीय प्रगतियों और सही राजनयिक विचारों की प्रशंसा करता है । नेपाल एक चीन की नीति तथा एक पट्टी एक मार्ग का डटकर समर्थन करता है ।

    छांग वैन छ्वान ने कहा कि चीन और नेपाल भाइयों जैसे अच्छे पड़ोसी देश हैं । राजनयिक संबंधों की स्थापना से अभी तक के 62 सालों में दोनों देशों के बीच संबंधों का लगातार विकास किया जा रहा है ।

    उसी दिन छांग वैन छ्वान ने नेपाली रक्षा मंत्री बालकृष्ण खंड से भी भेंट वार्ता की ।

      ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040