Web  hindi.cri.cn
    व्याइट हाउस में आयोजित ब्रीफिंग का संदेश सकारात्मक : चीन
    2017-04-27 19:04:43 cri

    अमेरिकी व्याइट हाउस में आयोजित ब्रीफिंग में अमेरिका ने वार्ता से कोरियाई प्रायद्वीप परिणामु मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश संबंधी संदेश पहुंचाया है। यह बात काफी सकारात्मक और मान्यता देने योग्य है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेंग शुआंग ने 27 अप्रैल को पेइचिंग के नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

    स्थानीय समय के अनुसार 26 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी सीनेट के सभी सदस्यों को व्हाइट हाउस में कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर बंद दरवाजे वाली ब्रीफिंग में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इस ब्रीफिंग के अनुसार ट्रम्प सरकार पहले से और गंभीर प्रतिबंधों और राजनयिक रास्तों के ज़रिये उत्तर कोरिया को पर दबाव डालेगी। इस बात पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेंग शुआंग ने कहा कि इस ब्रीफिंग के मुताबिक अमेरिका की ये कार्रवाई मामले के शांतिपूर्ण समाधान का संदेश है। कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे के समाधान के लिये वार्ता ही एकमात्र सही रास्ता है। संबंधित पक्षों को संयम और शांति बनाए रखना चाहिये। आशा है कि सभी पक्ष कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे। अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप परिणामु मुद्दे के मुख्य अभियुक्तों में से एक है। चीन इस बात का स्वागत करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप परिणामु मुद्दे को हल करने के लिये अमेरिका अपना यथार्थ प्रयास करेगा, भूमिका निभाएगा और जिम्मेदारी लेगा।

    उन्होंने आगे कहा कि चीन कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति के प्रस्तावों का व्यापक, सटीक और गंभीरता से पालन करता है। चीन के प्रयास को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक सराहना मिली है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040