Web  hindi.cri.cn
    कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने पर यूएनएससी विचार करे – चीन
    2017-04-28 18:24:32 cri

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी न्यूयॉर्क में होने वाले कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इसपर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्यांग ने पेइचिंग में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि सुरक्षा परिषद को मुख्य रूप से कोरियाई प्रायद्वीप की तनावपूर्ण स्थिति को कैसे कम किया जाए इसपर विचार करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति अत्यंत संवेदनशील, जटिल और तनावपूर्ण है। सुरक्षा परिषद को मुख्य तौर पर वर्तमान तनाव की स्थिति को कैसे कम करें, प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता को कैसे बनाए रखें और प्रायद्वीप का गैर नाभिकीयकरण को कैसे बढ़ाएं, नाभिकीय मुद्दे के मूल समाधान पर विचार करना चाहिए। अगर बैठक में सिर्फ प्रतिबंध और दबाव बढाने पर ध्यान लगा रहा तो न सिर्फ एक अच्छा मौका हाथ से चला जाएगा, बल्कि अलग अलग पक्षों के बीच मुकाबला भी बढ़ेगा जिससे शांति के लिए जारी कोशिशों को बर्बाद किया जाएगा। हमारी आशा है कि इस बैठक से बाहर सकारात्मक और संतुलित संकेत जाएगा।

    उन्होंने बल देकर दोहराया कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का केंद्र चीनी पक्ष नहीं है और इस सवाल के समाधान की चाबी चीनी पक्ष के हाथ में नहीं है। इस सवाल को हल करने के लिए सामूहिक बुद्धि और समान प्रयास की जरूरत है।

    (वेइतुङ)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040