Web  hindi.cri.cn
    चीन-अफगान-पाकिस्तान संयुक्त विज्ञप्ति जारी
    2017-06-26 11:26:31 cri
    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 24 और 25 जून को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की यात्रा की । यात्रा के दौरान तीनों पक्षों ने हाल ही में घटित आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा की और मृतकों व घायलों के प्रति शोक प्रकट किया । तीनों पक्षों ने अफगान स्थितियों तथा तीनों पक्षों के बीच सहयोग के विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया और एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की ।

    संयुक्त विज्ञप्ति में यह निर्धारित है कि चीन, अफगान और पाकिस्तान तीनों पक्ष क्षेत्रीय शांति व सहयोग को आगे बढ़ाने में संलग्न हैं । अफगानिस्तान और पाकिस्तान आपस में राजनीतिक विश्वास बढ़ाने तथा आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही करने में समान कदम उठाने को तैयार है । चीन इसमें आवश्यक मदद देना चाहता है । अफगानिस्तान और पाकिस्तान संकट को काबू करने वाले तंत्र की स्थापना करने पर सहमत हैं । तीन पक्ष चीन-अफगान-पाकिस्तान विदेश मंत्री बातचीत संरचना की स्थापना करेंगे ।

    संयुक्त विज्ञप्ति में यह भी निर्धारित हुआ कि हिंसा के जरिये अफगान सवाल का समाधान नहीं किया जा सकता है । चीन अफगानिस्तान के सुलह कार्यक्रम का समर्थन करता है । तीनों पक्षों का मानना है कि अफगान-पाकिस्तान-चीन-अमेरिका तालमेल दल की बहाली करनी चाहिये। तीनों पक्ष शांघाई सहयोग संगठन-अफगान संपर्क दल की जल्द ही बहाली करनी चाहिये ताकि अफगान सुलह कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए रचनात्मक भूमिका अदा कर सके ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040