Web  hindi.cri.cn
    संरक्षणवाद से विश्व अर्थव्यवस्था पर बूरा प्रभाव पड़ेगा : अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक
    2017-06-26 11:30:28 cri
    अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है, ने 25 जून को कहा कि वर्तमान में विश्व आर्थिक बहाली की गति में तेज़ी आयी है । लेकिन इसी दौरान व्यापारिक संरक्षणवाद तथा ऋण स्तर अत्याधिक होने का खतरा फिर भी बना हुआ है ।

    अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक ने उसी दिन अपनी एक समीक्षात्मक रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन काफी सुधर गया है । इस वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि 3.5 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी जो एक औसत स्तर पर बनी रहेगी ।

    रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में उपभोक्ता की मंदी से आर्थिक बहाली के कार्यक्रम पर प्रभाव पड़ेगा । कुछ देशों में ब्याज दरों और ऋण स्तर के बढ़ने से उपभोक्ताओं पर दबाव बनेगा । इसके अलावा निवेश कमजोर होना भी दूसरा नकारात्मक तत्व बनेगा ।

    रिपोर्ट ने यह चेतावनी दी है कि वैश्वीकरण के खिलाफ रूझान होने से विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली के लिए भी खतरा है । व्यापार व जुड़े हुए वित्तीय बाजारों से जीवन स्तर की उन्नति के लिए लाभदायक है । पर इसके विपरित करना बिल्कुल गलत कदम है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040