Web  hindi.cri.cn
    आशा है कि उत्तर और दक्षिण कोरिया सदिच्छा का संकेत जारी रखेंगे :चीनी विदेश मंत्रालय
    2017-06-27 18:50:44 cri

    चीन को आशा है कि उत्तर और दक्षिण कोरिया सदिच्छा का संकेत एक दूसरे से भेजना जारी रखेंगे। दोनों पक्षों को कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम और वार्ता को फिर से शुरु करने के लिये सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिये। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 27 जून को पेइचिंग में यह बात कही।

    योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने 27 जून को कहा कि दक्षिण कोरियाई एकीकरण मंत्रालय ने यूजीन बेल फाउंडेशन के इस आवेदन की सहमति की, जो वे उत्तर कोरिया को टीबी की दवा और अस्पताल बनाने के लिये इमारत की सामग्री समेत 17 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य के सामान भेजेंगे। इन सामग्रियों को जुलाई में चीन से होकर उत्तर कोरिया के नम्पो गाह में वाहन किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार है कि दक्षिण कोरिया की नई सरकार ने उत्तर कोरिया को समाग्री के वाहन की स्वीकृती दी। और असामान्य बात है कि इन समाग्रियों में इमारती सामग्री शामिल हैं।

    इस बात पर लू खांग ने कहा कि चीनी सरकार संबंधित रिपोर्टों पर ध्यान देती है। एकीकृत जाति के रूप में आपसी संबंध को सुधारना, सुलह और सहयोग को बढ़ाना न केवल उत्तर और और दक्षिण कोरिया के बुनियादी हितों के अनुकूल है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और विकास के लिये काफी उपयोगी है। चीन इसका जरूरी समर्थन करना चाहता है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040