Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 161119
    2017-01-20 15:25:11 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... शनिवार पेठ बीड शहर माहाराष्ट्र से पोपट कुलथे, हनुमंत कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे और पूरे कुलथे परिवार ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है नारेगांव औरंगाबाद से दीपक आडाणे, श्याम आडाणे और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है साज़ फिल्म का गाना जिसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं जावेद अख्तर और संगीत दिया है ज़ाकिर हुसैन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. क्या तुमने है कह दिया ....

    पंकज – मित्रों आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आठ बातें जिन्हें अपनाने से आप मालामाल हो जाएंगे जी हां आपने सही सुना ... आप मालामाल हो जाएंगे .... जीवन में मालामाल होने के लिये करियर में सफल होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप ये सोचते हैं कि करियर में सफल होना और मालामाल होने का कोई शॉर्टकट रास्ता है और सफलता आपको रातोंरात मिल जाएगी तो आपको इस भ्रमजाल से बाहर आने की ज़रूरत है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, वो कभी आपको रातोंरात नहीं मिलती। पांच सौ लोगों पर हए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि अगर आप इन आठ चीज़ों पर ध्यान देंगे तो आपको भी सफलता मिल जाएगी।

    पहली चीज़ है डटे रहना, आपको अपने इरादों पर डटे रहना होगा, अगर आपको असफलता भी मिलती है तो भी आपको डटे रहना है। क्योंकि जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। कई बार आपको बहुत जल्दी सफलता मिल जाती है तो कभी इसमें बहुत सारा समय भी लगता है, ऐसे में आपको ज़रूरत है कि आप डटे रहें, अपने इरादों से डगमगाएं नहीं सफलता आपको ज़रूर मिलेगी।

    अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है विश्व रेडियो श्रोता संघ चौक रोड कोआथ, रोहतास, बिहार से सुनील केशरी, डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका केशरी और समस्त केशरी परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है बड़ा दिन (1998) फिल्म का गाना जिसे गाया है उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. ना कोई तेरा यहां है ना कोई है मेरा ......

    पंकज - जुनून, सफलता पाने के लिये मित्रों आपके अंदर जुनून का होना बहुत ज़रूरी है। इसलिये आप वही काम करें जिसमें आपका जुनून है। सिर्फ पैसों के लिये किसी काम को नहीं करें, बड़े बड़े उद्यमियों ने भी कहा है कि जहां जुनून होता है वहीं काम करें, पैसा वहां आता ही है। इसलिये पैसों के बजाय जुनून को तरजीह दें।

    कड़ी मेहनत - सफलता कभी आपको बैठे बिठाए नहीं मिलने वाली, उसके लिये आपको कड़ी मेहनत करना होगा, आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करनी ही होगी।

    परफॉर्मेंस – आप जिस काम को भी करें उसमें ज़बर्दस्त परफॉर्मेंस लाने की कोशिश करें, खुद को साबित करने के लिये आपको परफ़ॉर्म करना ही होगा।

    लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें – किसी भी हाल में अपने लक्ष्य से भटकें नहीं, अपना ध्यान लक्ष्य पर केन्द्रित करें, अपने मन में भटकाव कभी मत आने दें, एक ही दिशा में मेहनत करने से आपको सफलता मिलना तय है।

    आगे बढ़ें – अपने अंदर के शर्मीलेपन को मारें और शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से आगे बढ़ें, कभी भी अपने आपको कम करके न आंकें। अपने अंदर कमियां देखना बंद करें बस आगे बढ़ते रहें। आप कभी भी अपने अंदर ये बातें न आने दें कि आप दिखने में अच्छे नहीं हैं या आप स्मार्ट नहीं हैं। अपनी क्षमताओं पर कभी शक न करें।

    अंजली – श्रोता मित्रों अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा हा परमवीर हाऊस, आदर्श नगर, बठिंडा, पंजाब से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीति ग्रोवर, परनीत ग्रोवर, विक्रमजीत ग्रोवर और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है शादी के साइड इफेक्ट्स (2014) फिल्म का गाना जिसे गाया है मोहित चौहान ने गीतकार हैं स्वानंद किरकिरे और संगीत दिया है प्रीतम ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. बावरा सा सपना .....

    पंकज - सेवा करें- अगर आप पैसे वाले बनना चाहते हैं यानी आप करोड़पति अरबपति बनना चाहते हैं तो अपने अंदर सेवा भाव लाएं। ये आगे बढ़ने की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है।

    नए आईडिया – सफलता पाने के लिये किसी नए आईडिया का होना बहुत ज़रूरी है इसके लिये आप दूसरों की सुनें, उनकी बातों पर गौर करें, उनसे सवाल पूछें, लोगों से मिलते रहें। लोगों के संपर्क में रहें, इससे आपको नए नए आईडियाज़ मिलेंगे जिनसे आप अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंचेंगे।

    पंकज - भीख मंगाता हुआ मिला सिंगर का बेटा, परिवार को बताया इस हाल का जिम्मेदार

    पुणे. मराठी भाव गीतों के फेमस सिंगर अरुण दाते के 47 वर्षीय बेटे संगीत दाते पुणे में एक फ्लाईओवर के नीचे भीख मांगते हुए मिले। वे पिछले चार दिन से सड़कों पर मांगकर अपना गुजारा कर रहे थे। अपने इस हाल के लिए संगीत ने अपने परिवार को जिम्मेदार बताया है।

    अंजली – मित्रों अगर मैं कार्यक्रम के बीच में आकर आपको आपकी पसंद के गाने न सुनवाऊं तो पंकज तो आपको सिर्फ चटपटी और रोचक खबरें ही सुनाते रहें। जब भी मैं कार्यक्रम में आती हूं तो आपको मधुर गीत सुनवाती हूं जिसके लिये आपने ही पत्र भेजा होता है, आपकी पसंद जानकर मुझे बहुत अच्छा लगता है कई गाने इतने मधुर होते हैं कि मुझे भी पसंद आते हैं और मैंने भी अपने फोन में कई भारतीय फिल्मी मधुर गीतों को डाउनलोड किया हुआ है, कभी समय मिलेगा तो मैं आपको अपनी पसंद के गाने भी सुनवाऊंगी .... अगला पत्र है नारनौल, हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु, नवनीत और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है ताल (1999) फिल्म का गाना जिसे गाया है सुजाता मोहन, सोनू निगम और अनुराधा श्रीराम ने गीतकार हैं जावेद अख़्तर और संगीत दिया है ए आर रहमान ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. इश्क बिना ...

    एक्सीडेंट के बाद सड़कों पर पहुंचे...

    - संगीत कुछ दिनों पहले मुंबई से पुणे आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनका सामान भी लूट लिया गया।

    - दुर्घटना में घायल संगीत को कुछ लोगों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां से भी एक दिन बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

    - इसके बाद संगीत पुणे के वाकड़ फ्लाइओवर के नीचे चार दिनों तक रहे। इस दौरान उन्होंने भीख मांगकर अपना पेट भरा।

    - सड़कों पर बदहाल हाल में भटकता देख कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने संगीत को वहां से उठाकर फिर एक बार हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।

    - पुलिस ने उनसे कई बार उनके परिवार के बार में पूछ, लेकिन वे कुछ भी बताना नहीं चाहते थे।

    अंजली – कार्यक्रम में अगली चिट्ठी लिख भेजी है धनौरी, तेलीवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड से निसार सलमानी, समीना नाज़, सुहैल बाबू, आयान सलमानी और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 5. खूबसूरत हसीना ....

    पंकज - इसी बीच ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल विष्णु नागरे ने संगीत को पहचान लिया। इसके बाद उनकी पहचान के लिए पूर्व पत्नी को बुलाया गया।

    - फिलहाल उनका पुणे के ससून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

    परिवार पर लगाया आरोप

    - संगीत ने अपने इस हाल के लिए अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा,"मेरी इस अवस्था के लिए मेरा परिवार जिम्मेदार है।"

    - "मेरे बड़े भाई ने मुझसे और मेरे पिता से रिश्ता तोड़ा था। यहां तक कि मेरा मोबाइल नंबर भी डिलीट किया था। भाई के कारण ही मेरी यह हालत हुई है।"

    बड़े भाई की सफाई

    - संगीत के बड़े भाई अतुल दाते ने इन आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि,"संगीत की वजह से परिवार को काफी तकलीफ उठानी पड़ी है।"

    - "संगीत शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करते थे, इसलिए उसने तलाक दे दिया था।"

    - "हमने संगीत की इन हरकतों से तंग आकर चार साल पहले कानून रूप से उन्हें अपने से अलग कर दिया था।"

    - "पिता ने भी उन्हें बांद्रा में जो घर रहने के लिए दिया था, उसे भी उन्होंने शराब के लिए बेच दिया था।"

    अंजली – मित्रों ये अगला पत्र हमारे पास आया है मऊनाथ भंजन, उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इरशाद, शमशाद अहमद, गुफ़रान अहमद, नेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद अंसारी, अब्दुल वासे अंसारी, रईस अहमद, शादाब अहमद और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है जल महल (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. देख रहा कोई आज दिनों के बाद हमारी ओर ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040