Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 170128
    2017-02-03 13:35:30 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... डिलियां रोड कोआथ, बिहार से प्रमोद कुमार केशरी, सनोज कुमार केशरी, विकास कुमार केशरी, विनय कुमार केशरी, प्रशांत कुमार केशरी ने और आप सभी ने सुनना चाहा है खामोशी (1996) फिल्म का गाना, जिसे गाया है सुलक्ष्णा पंडित और उदित नारायण ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे ....

    पंकज - त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार गुवाहाटी से बेंगलुरु का सफर ट्रेन से किया

    बागलकोट

    देश के सबसे गरीब माने जाने वाले त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार ने गुवाहाटी से बेंगलुरु तक का सफर ट्रेन से किया। अपनी सादगी के लिए फेमस माणिक को बागलकोट पहुंचना था। आयोजकों के मुताबिक उन्होंने सीएम माणिक के लिए फ्लाइट का टिकट कराने का प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन सीएम ने उसे ठुकरा दिया।

    बेंगलुरु पहुंचने के बाद कूडला संगमा का दौरा करने के लिए उन्होंने राज्य सरकार की गाड़ी में किया। सीएम माणिक रविवार को लिंगायत पंच्मशली महापीठ मठ के कार्यक्रम में बासवा कृषि अवॉर्ड लेने पहुंचे थे।अवॉर्ड में माणिक को एक लाख रुपए मिले जिसे उन्होंने पार्टी फंड में डोनेट कर दिया। एक चश्मदीद के मुताबिक जब मंदिर के पुजारियों ने उन्हें फूलों की माला पहनानी चाही तो उन्होंने विनम्रता से मना करते हुए कहा कि वह इस सम्मान के हकदार नहीं हैं। माणिक सरकार चौथी बार त्रिपुरा के सीएम हैं।

    अंजली - मित्रों हमारे कार्यक्रम में आप लोगों के ढेर सारे आने वाले पत्र ये बताते हैं कि आप अपने कार्यक्रम आपकी पसंद को कितना पसंद करते हैं, हमारे पास आने वाले आपके फरमाईशी पत्र हमारा उत्साह बढ़ाते हैं। और इसी उत्साह की वजह से हम दुगुने जोश के साथ आपके लिये कार्यक्रम बनाते हैं। कार्यक्रम का अगला पत्र हमारे पास आया है डॉक्टर कुमार और उनके साथियों की तरफ़ से इन्होंने हमें पत्र रिडीफ़ मेल के माध्यम से लिखा है, और आप सभी ने सुनना चाहा है फ़रेब (1996) फिल्म का गाना जिसे गाया है अल्का याग्निक और कुमार शानू ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 2. प्यार का पहला पहला सावन .....

    पंकज - हार्ट में कैंसर की गांठ को बिना चीरफाड़ निकाला, दुनिया में दुर्लभ केस होने का दावा

    जयपुर.एसएमएस अस्पताल के कार्डियो वेस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी (सीटी) विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा व उनकी टीम ने एक महिला के दिल की बाईं साइड में कैंसर की गांठ (लेफ्ट एट्रियल मिक्सोमा) का सीने की हड्डी काटे बिना छोटा चीरा लगाकर सफल ऑपरेशन किया है। यही नहीं मरीज के हार्ट का ऊत्तक (टिश्यू) लेकर चीरे से बना छेद बंद किया।

    इससे महिला को जिन्दगी भर न तो दवा लेनी पड़ेगी और न ही थक्का बनने का खतरा रहेगा। ऑपरेशन की इस नई तकनीक की सराहना करते हुए कई जाने-माने विशेषज्ञों ने इस दुर्लभ बताया। डॉ शर्मा ने इसे दुनिया का पहला केस होने का दावा करते हुए सीटी सर्जरी के अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में भेजने का फैसला किया है।

    अंजली – श्रोता मित्रों विज्ञान की तरक्की से हमारा जीवन पहले के मुकाबले बहुत सरल हो गया है, हालांकि कई बार जब कोई गंभीर बीमारी में सर्जरी के बाद जीवित और स्वस्थ होकर अस्पताल के बाहर आता है तो लोग इसे चमत्कार का नाम देते हैं लेकिन ये चमत्कार होता है विज्ञान का जिसकी बदौलत हमें एक नई जिंदगी मिलती है। हमारे अगले श्रोता हैं प्रियदर्शिनी रेडियो श्रोता संघ से राहुल देव प्रसाद, डॉक्टर हेमंत कुमार, चंदन शोभराज, गौरव प्रसाद और इनके ढेर सारे मित्र, आपने हमें पत्र लिखा है भागलपुर, बिहार से और आप सभी ने सुनना चाहा है ये दिल्लगी (1994) फिल्म का गाना जिसे गाया है अभिजीत ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है दिलीप सेन समीर सेन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. जब भी कोई लड़की देखूं .....

    पंकज - कोटा निवासी 42 वर्षीय प्रभा देवी को पिछले छह माह से सांस लेने में दिक्कत व पेट में तकलीफ थी। जांच में पाया गया कि मरीज के हार्ट की बाईं तरफ 80 ग्राम की गांठ थी, जबिक हार्ट का वजन 250 ग्राम था। इसके कारण मरीज को सांस लेते समय सीधे लेटाना पड़ता था। समय पर गांठ को नहीं निकालने पर लकवा होने के साथ ही मरीज की मौत भी हो सकती थी।

    सीने की हड्डी काटे बिना दिल में छोटा चीरा लगाकर निकाली 80 ग्राम की गांठ, फिर दिल से टिश्यू लेकर चीरे वाला छेद भरा

    पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ.श्याम सिंह थिंगनम के अनुसार मरीज के हार्ट के टिश्यू निकालकर छेद बंद करना, सीने की हड्डी काटे बिना गांठ निकालना विश्व का दुर्लभ मामला है। इसमें नकली कपड़ा (वूभन डेक्रोन) भी नहीं लगाया। आने वाले समय में इस तकनीक से दिल की गांठ के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। डॉ.महेश रामचंदानी लिनोक्स हिल हॉस्पिटल, अमेरिका के डॉ.रेड्डी, अपोलो हैदराबाद के चीफ कार्डियक सर्जन डॉ.विजय दीक्षित, अपोलो दिल्ली के चीफ कार्डियक सर्जन डॉ.गणेश मणी ने भी इस मामले को दुर्लभ माना है।

    विभाग के डॉ.अनिल शर्मा व उनकी टीम ने नई तकनीक विकसित कर दुर्लभ सर्जरी की है। हैदराबाद में 7-8 जनवरी को हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के जाने-माने डॉक्टरों से नई तकनीक के बारे में गहन मंथन हुआ है।

    अंजली - मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं मालवा रेडियो श्रोता संघ, प्रमिलागंज, आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके ढेर सारे मित्र, आप सभी ने सुनना चाहा है सम्राट (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. मेरी पतली कमर में हात डाल दे ....

    पंकज - आठ लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति: ऑक्सफैम

    दावोस

    आठ लोगों के पास उतनी संपत्ति है जितनी दुनिया की आधी आबादी के पास है। ऑक्सफैम ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। खास बात यह है कि ये सभी आठों व्यक्ति पुरुष हैं। जिन आठ उद्योगपतियों का जिक्र ऑक्सफेम ने किया है उनमें अमेरिका के छह, स्पेन और मेक्सिको के एक-एक उद्योगपति शामिल हैं।

    वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की सालाना मीटिंग के पहले ऑक्सफेम ने कहा कि धन की खाई पहले से कहीं ज्यादा व्यापक हुई है। भारत और चीन के नए आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि दुनिया के आधे गरीब पहले से और गरीब हुए हैं। ऑक्सफैम ने इसे अशुभ बताते हुए कहा कि अगर यह डेटा थोड़ा पहले मिल जाता तो पता चलता कि 2016 में इतनी ही संपत्ति नौ लोगों के पास होती। 2010 में 43 लोगों के पास दुनिया के आधे लोगों के बराबर संपत्ति हुआ करती थी।

    अंजली – श्रोता मित्रों अब हम आपको सुनवाने जा रहे हैं कार्यक्रम का अगला गीत जिसके लिये हमें पत्र लिख भेजा है चंदा चौक अंधराठाढ़ी, जिला मधुबनी, बिहार से भाई शोभीकांत झा सज्जन, मुखिया जी हेमलता सज्जन और इनके सभी परिजन, इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है मेन रोड मधेपुर ज़िला, मधुबनी, बिहार से ही प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है देशप्रेमी (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. जाओ जी जाओ ....

    पंकज - उद्योगपतियों का चयन फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से किया गया है जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोज शामिल हैं। ऑक्सफेम ने दुनिया में अमीर और गरीबों के बीच के व्यापक अंतर और मुख्यधारा की राजनीति में उत्पन्न हो रहे असंतोष को रेखांकित किया है। इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स करीब 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद अमांसियो ऑर्तेगा (करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये), वॉरेन बफे (करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये) का नंबर आता है। चौथे नंबर पर 3.6 लाख करोड़ के साथ मैक्सिकन कारोबारी कार्रोस स्लिम, पांचवें पर जेफ बेजोस (3 लाख करोड़), उसके बाद फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग (2.95 लाख करोड़ रुपये), लैरी एलिसन, ओरेकल कॉर्प (2.9 लाख करोड़ रुपये), माइकल ब्लूमबर्ग (2.7 लाख करोड़) का नाम आता है।

    अपनी एक नई रिपोर्ट 'ऐन इकॉनमी फॉर द 99 पर्सेंट' में ऑक्सफैम ने कहा, 'ब्रेक्जिट से लेकर डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की सफलता तक, नस्लवाद में वृद्धि और मुख्यधारा की राजनीति में अस्पष्टता से चिंता बढ़ रही है। वहीं संपन्न देशों में अधिक से अधिक लोगों में यथा स्थिति बर्दाशत न करने के संकेत भी अधिक दिख रहे हैं।

    अंजली – और अब बात करते हैं कार्यक्रम के अगले श्रोता की ये पत्र हमें लिख भेजा है मुबारकपुर, ऊंची तकिया, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश से दिलशाद हुसैन, फातेमा सोगरा, वकार हैदर, हसीना दिलशाद और इनके सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिर वही रात (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 6. बिंदिया तरसे कजरा बरसे ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040