Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 170218
    2017-02-20 15:27:14 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ....मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इरशाद, शमशाद अहमद, गुफ़रान अहमद, नेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद अंसारी, अब्दुल वासे अंसारी, रईस अहमद, शादाब अहमद, शारिक अनवर और दिलकशां अनवर ने आप सभी ने सुनना चाहा है एजेंट विनोद (2012) फिल्म का गाना जिसे गाया है मिका सिंह ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है प्रीतम ने, गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 1. पुंगी ....

    पंकज -- हजारों सालों से धरती पर आते रहे हैं एलियंस, अब नासा ने भी लगाई मुहर

    फिल्मों की कहानियों की पुष्टि करते हुए NASA ने माना है कि एलियंस सच में होते हैं

    आपने कई खबरों में UFO दिखाई दिए जाने की बातें पढ़ी होंगी। कुछ लोगों ने तो एलियंस को देखने तक का दावा किया है। लेकिन अब जाकर नासा ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि ना सिर्फ एलियंस होते हैं, बल्कि कई हजारों सालों से वो धरती पर भी आते रहे हैं।तो झूठ नहीं थी फिल्मों में बताई कहानियां...

    वायरल हो रही रिपोर्ट्स को मानें, तो नासा की ऑफिशियल स्पोक्स-पर्सन ट्रिश चैम्बरशन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि इंसानों के अलावा एलियंस भी मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया है कि ग्रेस नाम के एलियंस कई बार पृथ्वी पर आ चुके हैं। ट्रिश के जिस खुलासे से सबसे हैरानी होती है वो ये है कि धरती पर मौजूद कई मेगा कंस्ट्रक्शन्स में एलियंस का ही हाथ है। इसमें इजिप्ट के पिरामिड्स भी शामिल हैं। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि इस वक्त नासा के साइंटिस्ट्स एक-दो नहीं, बल्कि चार अलग-अलग गैलेक्सी के एलियंस से कॉन्टैक्ट में हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि एलियंस इंसानों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

    अंजली – मित्रों हालांकि हमें कई बार Science fiction movies में भी ऐसा ही देखने को मिलता है जिसमें दूसरे ग्रह के लोग पृथ्वी पर आते हैं और अक्सर ही उनका मकसद धरती पर कब्ज़ा जमाना होता है। जहां तक मेरी जानकारी है पर ग्रहियों पर पहली प्रभावित करने वाली फिल्म Hollywood में 1978 में बनी थी जिसका नाम था ET यानी Extra Terroristial था इसका निर्देशन किया था Hollywood के मशहूर director Stiven Spillburg ने, और इस फिल्म ने उस समय धूम मचा दी थी। अगर आज ये बात नासा जैसी संस्था कह रही है तो इसमें सच्चाई ज़रूर होगी। मित्रों इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है नारनौल हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु, नवनीत और इनके ढेर सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है आकाशदीप (1965) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है चित्रगुप्त ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. मिले तो फिर झुके नहीं नज़र ....

    पंकज -- अभी तक सिर्फ उड़ती थी अफवाहें

    ये पहली बार हुआ है कि नासा ने सार्वजनिक तौर पर एलियंस के होने की बात कन्फर्म की है। इससे पहले महज दावों के आधार पर बातें की जाती थी। हालांकि दुनिया भर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें एलियंस के होने की बात कही गई है।

    कोंग्ला ला पास, लद्दाख

    कोंग्ला ला पास, हिमालय में भारत-चीन के विवादित बॉर्डर अक्साई चीन में है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां UFO का अंडरग्राउंड क्षेत्र है। यहां लोगों ने एक अजीब प्रकार की ट्राईएंगलर चीज को आते जाते देखा है। टूरिस्ट ने भी इनके दिखने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक किसी भी साइंटिस्ट ने इस बात को नहीं माना है।

    माचु पिच्चु, साउथ अमेरिका

    साउथ अमेरिका के पेरु में स्थित माचु पिच्चु के बारे में कहा जाता है कि यहां पर कई बार UFO दिखाई दे चुके हैं। लोग तो ये भी मानते हैं कि इस जगह पर एलियंस का बेस कैंप भी मौजूद है।

    अंजली – एलियंस पर बनने वाली फिल्म independence day 1996 में बनी थी उस फिल्म में पर ग्रह जीवियों का एक दूसरा ही रूप हमें देखने को मिला और इस फिल्म में पहली बार अमेरिका के नेवादा प्रांत में एरिया 51 का जिक्र किया गया जिससे लोगों को ये पता चला कि अमेरिका में ऐसी भी कोई जगह है जहां पर पर ग्रह जीवियों पर बड़े पैमाने पर शोध हो रहा है, इस फिल्म में पर ग्रह जीवियों का उद्देश्य धरती पर कब्जा कर हमारा अस्तित्व मिटा देना था। इस फिल्म ने भी लोगों में एलियंस को लेकर बड़ा रोमांच भरा था और ये फिल्म अपने समय की सुपर हिट फिल्म थी। शायद यही कारण था कि बीस वर्ष बाद इसी फिल्म का एक सीक्वल भी बनाया गया था जिसे पिछले वर्ष रिलीज़ किया गया। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है हमारे पुराने और नियमित श्रोता ने परमवीर हाउस आदर्श नगर, बठिंडा, पंजाब से अशोक ग्रोवर, परवीन ग्रोवर, नीति ग्रोवर, पवनीत ग्रोवर और विक्रमजीत ग्रोवर ने आप सभी ने सुनना चाहा है सलाम ए इश्क (2007) फिल्म का गाना जिसे गाया है कैलाश खेर ने गीतकार हैं समीर, संगीत दिया है शंकर एहसान लॉय ने और गीत के बोल हैं ---------

    सांग नंबर 3. या रब्बा .....

    पंकज - ओसाका, जापान

    जापान के ओसाका में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी थी। इस वीडियो में सफेद रंग की अजीब सी चीज़ें हवा में उड़ती दिखाई दे रही थी। वैसे तो वीडियो की क्वालिटी खराब थी पर इससे एक बार फिर एलियन लाइफ की बहस को बढ़ावा मिल गया था।

    इजिप्ट में भी मिले थे एलियंस के निशान

    इजिप्ट के एक कथानुसार एलियन उस वक़्त से हैं, जब से धरती और ब्रह्मांड का निर्माण हुआ है। एलियंस की भी दो प्रजातियां होती हैं। पहली Embryo और दूसरी Reptilian

    जब महिला ने किया था एलियन के साथ रिश्तों का खुलासा

    UFO एक्सपर्ट सुजेन ब्राउन ने बताया कि माइक्रो नाम का एलियन लगातार पृथ्वी पर आता था और उनसे मिलता था। ऐसा 20 साल तक चला। वे बताती हैं कि माइक्रो काफी रिलैक्स और लविंग था। हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी थे, लेकिन समय बीतने के साथ वह मुझ पर कंट्रोल करने लगा और हमारा रिश्ता खत्म हो गया।

    Nazis और UFO

    दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने तर्क दिया था कि Nazis, एलियंस के साथ मिल कर एक UFO बना रहे हैं, जिससे उनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। दूसरे विश्व युद्ध की हार के बाद आज भी Nazis के उस UFO का सबको इंतज़ार है।

    अंजली – मित्रों जैसे फिल्म independence day में पर ग्रह जीवी किसी एक ग्रह में वास नहीं करते और वो पूरे ब्रह्मांड में घूमते रहते हैं रास्ते में जो भी ग्रह उन्हें नज़र आते हैं वो उनके निवासियों को खत्म कर आगे बढ़ जाते हैं ठीक वैसे ही Hollywood की एक और फिल्म जो पर ग्रह जीवियों पर ही बनी थी उसका नाम था war of the worlds ये फिल्म वर्ष 2005 में आई थी इस फिल्म में tom cruise ने अभियन किया था, इस फिल्म में भी पर ग्रह जीवी हमारे ग्रह पर पानी के कारण कब्ज़ा करना चाहते हैं क्योंकि पानी ही जीवन का स्रोत है। इस फिल्म में भी एलियंस के साथ भीषण संघर्ष दिखाया गया है। कहने का मतलब ये है कि हमारे उपन्यासकारों और फिल्मकारों को परग्रह जीवियों का विषय बहुत आकर्षित करता है, और ये विचार उनके दिमाग में यूं ही नहीं आए होंगे, समय समय पर हम अखबारों और पत्रिकाओं में ऐसी खबरें पढ़ते हैं जिसमें परग्रह जीवियों के अंतरिक्ष यान देखे जाने का ज़िक्र होता है। अब नासा के इस कथन के बाद लगता है कि इन कहानियों का कोई तो आधार होगा। मित्रों कार्यक्रम का अगला पत्र हमें लिख भेजा है मंदार श्रोता संघ, बांका, बिहार से कुमोद नरायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोली, कृष भूटानी और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है मनोरंजन (1974) फिल्म का गाना जिसे गाया है आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. चोरी चोरी सोलह श्रृंगार करूंगी ....

    पंकज -- बैक्टीरिया की तरह ट्रैवल करते हैं एलियन

    कहा जाता है कि जिस तरह से बैक्टीरिया ट्रैवल करते हैं, ठीक उसी तरह एलियंस भी ट्रैवल करते हैं। ये कहीं भी आ जा सकते हैं और उनकी तकनीक इतनी एडवांस है कि उनका पता लगाना इंसानों के लिए बहुत मुश्किल है।

    मशहूर हैं कई कहानियां

    कई कहानियों में एलियंस को दानव भी बताया जाता है। Kabbalah में मिली एक आकृति में अजीब सी भाषा में कुछ लिखा था, जिसे लोग एलियंस की भाषा से जोड़ कर देखते हैं, साथ ही कहा जाता है कि एलियंस दानव के दूत हैं, जो लोगों को बंदी बना कर ले जाते हैं।

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं विश्व रेडियो श्रोता संघ, चौक रोड, कोआथ, रोहतास, बिहार से अध्यक्ष सुनील केशरी, डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका केशरी और इनके सारे साथी आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म जस्टिस चौधरी (1983) का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार, आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. मैंने तुझे छुआ ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040