Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-03-26
    2017-03-26 19:50:21 cri


    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- चीनी गीत: तिब्बती लड़की

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- अमेरिकी कहानी: आयु का अन्तर लेखक: ओ'हेनरी

    (सपना जी की कहानी)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि चीनी पुरातत्वविदों ने पानी के नीचे से खोज निकाला विशाल खजाना

    दोस्तों, चीनी पुरातत्वविदों ने कहा है कि उन्हें दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन की नदी में 300 साल पहले डूबा हुआ खजाना मिला है। पुरातत्वविदों को यहां से सोने और चांदियों की 10,000 बहुमूल्य चीजें बरामद हुई है।

    सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने प्रांतीय सांस्कृतिक अवशेष और पुरातत्व शोध संस्थान के निदेशक गाओ डालून के हवाले से बताया कि इन वस्तुओं में सोने, चांदी, तांबे के सिक्के और आभूषण के अलावा लोहे से निर्मित हथियार हैं। इन हथियारों में तलवार, चाकू और भाले शामिल हैं। इनके अलावा सोने और चांदी के बर्तन भी पाए गए हैं।

    सिचुआन प्रांत ने खजाना खोजने के लिए परियोजना की शुरुआत जनवरी में की थी क्योंकि उस समय से यहां सूखे का मौसम शुरू हो गया था। पुरातत्वविदों ने बताया है कि खजाने के लिए उत्खनन का काम अप्रैल तक चलेगा। उन्हें उम्मीद है कि यहां मिट्टी में दबी और अधिक सामग्री को बरामद किया जा सकेगा।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको इस छिपकली की कीमत के बारे में बताती हूं जिसे जानकर आप रह जाएंगे दंग

    दोस्तों, जहां लोग छिपकली को देखते ही डर जाते हैं वहीं कुछ लोग छिपकलियों का व्यापार भी करते हैं। कुछ दुर्लभ प्रजाति की ऐसी छिपकलियां भी होती हैं जिनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आपके सुन कर होश उड़ जाएंगे। भारत के असम में पुलिस ने एक शख्स के पास से एक दुर्लभ प्रजाति की गोल्डन छिपकली बरामद की है जिसकी कीमत 20 करोड़ है। इस शख्स को पुलिस ने तब धर दबोचा। पुलिस ने इसको रेलवे स्टेशन पर पकड़ा था और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास एक बक्से से ये छिपकली बरामद हुई। पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेते हुए छिपकली को जब्त कर लिया है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि जब दूल्हा शेर पर सवार हो कर शादी में पहुंचा, तो क्या हुआ?

    दोस्तों, कुछ लोग अपनी शादी को यादगार और फेमस करने के लिए तरह-तरह के नयाब तरीके निकाल लेते हैं। ऐसी शादी को अपने नाम कराने के लिए लोग यह भी नहीं सोचते कि बाद में क्या होगा, लोगों में उनकी कैसा मजाक उड़ेगा। ऐसा ही हुआ पाकिस्तान के मुल्तान शहर में जब एक दूल्हा शेख इरफान ने कुछ अलग करने की सोची।

    शादी में दूल्हे ने सोचा कि घोड़ी, हाथी और बग्घी पर शादी में जाने की बातें तो पुरानी हो गई हैं क्यों ना मैं शेर पर सवार हो कर शादी समाहरो में जाऊं। यही बात दूल्हे ने अपनाई और पहुंच गया शेर पर सवार हो कर शादी समाहरो में। लोग यह देख हैरान रह गए जब उन्होंने दूल्हे को शेर पर सवार देखा. लड़के की धांसू एंट्री देखकर लोग दंग थे, बाद में दूल्हा लोगों की हंसी का पात्र भी बन गया।

    दरअसल पाकिस्तान की इस शादी में दूल्हा शेर के पिंजरे के ऊपर लगी सीट पर बैठकर दुल्हन के घर पहुंचा था। दूल्हे की एंट्री के वक्त वहां लोग पैसे उड़ाकर नाचते हुए खुशी जता रहे थे। जब दूल्हे को यह महसूस हुआ कि वह असल में शेर पर बैठने की हिम्मत नहीं जुटा सकता तो उसने शेर के पिंजरे के ऊपर बैठकर शादी में एंट्री लेने का फैसला किया। जिसके बाद शादी समाहरो में पहुंचने के बाद दूल्हा हंसी का पात्र बन गया।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है अनोखी साइकिल रेस

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अमर एक multinational company का ग्रुप लीडर था। काम करते-करते उसे अचानक ऐसा लगा की उसके टीम में मतभेद बढने लगे हैं। और सभी एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। इससे निबटने के लिए उसने एक तरकीब सोची। उसने एक meeting बुलाई और team members से कहा– "Sunday को आप सभी के लिए एक साइकिल race का आयोजन किया जा रहा है। कृपया सब लोग सुबह सात बजे अशोक नगर चौराहे पर इकठ्ठा हो जाइएगा।"

    तय समय पर सभी अपनी-अपनी साइकलों पर इकठ्ठा हो गए। अमर ने एक-एक करके सभी को अपने पास बुलाया और उन्हें उनका लक्ष्य बता कर स्टार्टिंग लाइन पर तैयार रहने को कहा। कुछ ही देर में पूरी टीम रेस के लिए तैयार थी, सभी काफी उत्साहित थे और रूटीन से कुछ अलग करने के लिए अमर को थैंक्स कर रहे थे। अमर ने सीटी बजायी और रेस शुरू हो गयी।

    Boss को impress करने के लिए हर कोई किसी भी कीमत पर रेस जीतना चाहता था। रेस शुरू होते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी। कोई दाएं से निकल रहा था तो कोई बाएँ से। कई तो आगे निकलने की होड़ में दूसरों को गिराने से भी नहीं चूक रहे थे। इस हो-हल्ले में किसी ने अमर के निर्देशों का ध्यान ही नहीं रखा और भेड़ चाल चलते हुए सबसे आगे वाले साइकिलिस्ट के पीछे-पीछे भागने लगे।

    पांच मिनट बाद अमर ने फिर से सीटी बजायी और रेस ख़त्म करने का निर्देश दिया। एका-एक सभी को रेस से पहले दिए हुए निर्देशों का ध्यान आया और सब इधर-उधर भागने लगे। लेकिन अमर ने उन्हें रोकते हुए अपने पास आने का इशारा किया। सभी बॉस के सामने मुंह लटकाए खड़े थे और रेस पूरी ना कर पाने के कारण एक-दूसरे को दोष दे रहे थे। अमर ने मुस्कुराते हुए अपनी टीम की ओर देखा और कहा- "अरे क्या हुआ? इस टीम में तो एक से एक चैंपियन थे पर भला क्यों कोई भी व्यक्ति इस अनोखी साइकिल रेस को पूरा नहीं कर सका?"

    अमर ने बोलना जारी रखा- "मैं बताता हूँ क्या हु। दरअसल आप में से किसी ने भी अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान ही नही दिया। अगर आप सभी ने सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया होता तो आप सभी विजेता बन गये होते , क्योंकि सभी व्यक्ति का target अलग-अलग था। सभी को अलग-अलग गलियों में जाना था। हर किसी का लक्ष्य भिन्न था। आपस में कोई मुकाबला था ही नही।

    लेकिन आप लोग सिर्फ एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहे, जबकि आपने अपने लक्ष्य को तो ठीक से समझा ही नही। ठीक यही माहौल हमारी टीम का हो गया है। आप सभी के अंदर वह अनोखी बात है, जिसकी वजह से टीम को आप की जरुरत है। लेकिन आपसी unhealthy competition के कारण ना ही टीम और ना ही आप का विकास हो पा रहा है। आने वाला आपका कल, आपके हाथ में है। हम या तो एक-दूसरे की ताकत बन कर एक-दूसरे को विकास के पथ पर ले जा सकते है या आपसी competition के चक्कर में अपना और दूसरों का समय व्यर्थ कर सकते है।

    मेरी आप सबसे यही request है कि एक individual की तरह नहीं बल्कि एक team की तरह काम करिए। याद रखिये individual performer बनने से कहीं ज्यादा ज़रूरी एक team-player बनना है।"

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था अनोखी साइकिल रेस । चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "फिल्लौरी"

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'फिल्लौरी' इस शुक्रवार को रिलिज हुई है जो एक पंजाब के फिलौर टाउन की एक लव स्टोरी है। जिसमें लव रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का तड़का भी है। फिल्म में अनुष्का दिलजीत के अपोजिट है और फिल्म में दूसरा कपल सूरज शर्मा और महरीन पीरजादा है। इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग हिस्सों में बटी हुई है। फिल्म के एक हिस्से में अनुष्का और दिलजीत की लव-स्टोरी, तो दूसरे पार्ट में अनुष्का भूतनी दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। अनशई लाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अनुष्का और उनके भाई करनेश शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। आइए.. हम आपको 'फिल्लौरी' फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं।

    (Trailor- Phillauri)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा: शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?

    लड़की: हाँ दोनों SIM नाले में फेंक दिया, फ़ोन तो Format कर दिया है, Facebook भी Deactivate कर दिया है, बस तू अपना मुँह बंद रखीयो। (हंसी की आवाज)

    2. एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और पूछा – "क्या कर रहे हो ?"

    पति- "ऑफिस में हूँ, बहुत बिजी हूँ! और तुम क्या कर रही हो?"

    पत्नी – "मैकडोनाल्ड रेस्तरां में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूं और बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ कौन-सी बुआ बैठी है?" (हंसी की आवाज)

    3. एक मारवाड़ी अपनी बकरी को बस में ले जाने लगा तो कंडक्टर ने मना कर दिया तब मारवाड़ी बकरी को बुरका पहना के बस में ले गया और कंडक्टर को बोला -'ये मेरी नानी हे, बुढापे की वजह से कमर झुक गई है। कुछ देर बाद बकरी ने potty कर दी। पास में बैठे एक आदमी ने बोला- 0ye..तेरी नानी की रुद्राक्ष की माला टूट गई है। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040