Web  hindi.cri.cn
    22 आसमान नीचे गिरने का डर
    2017-04-04 18:13:03 cri

    आसमान नीचे गिरने का डर 杞人憂天

    "आसमान नीचे गिरने का डर"नाम की नीति कथा को चीनी भाषा में"छी रन योउ थ्यान"(qǐrén yōu tiān) कहा जाता है, इसमें तीसरी टोन में शब्द "छी"प्रचीन काल में एक छोटे से राज्य का नाम है,"रन"का अर्थ है लोग या व्यक्ति, तो"छी रन"का अर्थ निकलता है छी राज्य के लोग। तीसरे शब्द"योउ"का अर्थ चिंता होना और"थ्यान"का मतलब"आसमान"होता है। कुल मिलाकर कहा जाए, तो"छी रन योउ थ्यान"का अर्थ होता है छी राज्य के व्यक्ति को आसमान के प्रति चिंता है।

    प्राचीन काल में चीन में छी नाम का एक छोटा सा राज्य था। इस राज्य में एक आदमी हर चीज़ को शंका की नज़र से देखता था। उसे डर था कि कहीं आसमान ऊपर से नीचे गिर तो नहीं पड़ेगा और वह इसके नीचे दबकर मारा तो नहीं जाएगा, तो कभी उसे लगता था कहीं जमीन अन्दर धंस तो नहीं जाएगी और वह उसमें दफ़न तो नहीं हो जाएगा। रोज़ भय और शंका से परेशान होने के कारण वह खाना नहीं पा रहा था और रात में नींद भी नहीं आ रही थी।

    उसकी यह मानसिक दशा पड़ोसियों को भी पता चल गयी। उसकी इतनी चिंता देखकर एक पड़ोसी उसकी हेल्थ के बारे में बहुत चिंतित हुआ और उसने उसे समझाया:"आसमान वायु का मंडल है। वायु सर्व व्यापक है। हमारा सांस लेना वायु से जुड़ा हुआ है और हम हर क्षण उसमें रहते हैं, तो बेवजह चिंता क्यों करनी कि आसमान गिर पड़ेगा"

    उस व्यक्ति ने पड़ोसी के तर्क पर संदेह व्यक्त करते हुए पूछा:"यदि आप का कहना सही है कि आसमान वायु का मंडल है, तो सूरज, चंद्रमा और तारे गिरकर नीचे आ जाएंगे ना?"

    पड़ोसी व्यक्ति ने कहा:"वे नहीं गिरेंगे। सूरज, चंद्रमा और तारे वायुमंडल में रोशनी देने वाली चीजें हैं, वे नहीं गिर सकती। हां, अगर वे कभी नीचे गिर भी गए तो हमें कुछ नहीं होगा, तुम बिल्कुल चिंता मत करो।"

    परेशान व्यक्ति ने फिर पूछा:"अगर जमीन अन्दर धंसी, तो बड़ी आफ़त आ जाएगी ना?"

    पड़ोसी बोला:"धरती मिट्टी से बना हुआ बड़ा खंड है। चारों दिशाओं में भू-खंड मिलते हैं। आप रोज़ ज़मीन पर चलते फिरते हैं और तरह-तरह का काम करते हैं। वह कभी टूट कर नहीं ढहती। तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है ?"

    पड़ोसी की बातें सुनकर छी राज्य के व्यक्ति ने बड़े राहत की सांस ली और उसके चेहरे पर मुस्कान आ गयी। दिल में दबा शंका का बोझ हट गया। उसकी निश्चिंतत देख कर पड़ोसी को भी बड़ी खुशी हुई।

    चीन में"आसमान नीचे गिरने का डर"नाम की नाति कथा से बने कहावत का तब इस्तेमाल किया जाता है, जब कोई अकारण किसी बात पर चिंतित होता है। चीनी भाषा में इस कहावत को"छी रन योउ थ्यान"(qǐrén yōu tiān) कहते हैं।

    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040