Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170525
    2017-05-25 19:33:37 cri

    टी-टाइम

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं,आपका मनोरंजन करने। जी हांआपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    लीजिए प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं।

    अनिलः दोस्तो, कल्पना कीजिए आपको दूसरे शहर से कोई संदेश आया है और तुरंत पहुंचना है तो आप क्या करेंगे। आपके मन में सबसे पहले बस, ट्रेन और हवाई जहाज का विचार आएगा। पर कभी आपने सोचा है भविष्य में इंसान मशीनों से उड़ान भरेगा और वो भी अकेले।

    तो आज हम आपको बता रहे हैं भविष्य का एक अनोखा वाहन.. जो भविष्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाएगा ही, साथ ही आपको मिनटों में एक शहर से दूसरे शहर भी पहुंचा देगा।

    आप अपने शहर में भी सीधे किसी से मिलने पलों में ही पहुंच जाएंगे। हाल के दिनों में कुछ तस्वीरें आयी, जिसमें एक व्यक्ति मशीन की सहायता से हवाई सफर तय कर रहा है।

    नीलमः दोस्तो, आपने जेम्स बॉन्ड की फ़िल्में देखी होंगी। जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों के दीवाने उन्हें जानते हैं। अभिनेता सर रॉजर मूर ने जेम्स बॉन्ड सिरीज़ की सात फ़िल्मों में 007 का रोल प्ले किया था।

    कैंसर की बीमारी से जूझ रहे रॉजर मूर का मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी।जेम्स बॉन्ड सिरीज़ की 'लिव एंड लेट डाई' और 'ए व्यू टू किल' जैसी फ़िल्मों से रॉजर मूर को खूब शोहरत मिली थी। उनसे पहले सीन कॉनरी जेम्स बॉन्ड का रोल निभाया करते थे। कहते हैं कि रॉजर ने 007 के रोल को गंभीरता की कैद से निकालकर उसमें हास्य और विनोद का तड़का लगाया था। उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक रॉजर की अंत्येष्टि एक निजी समारोह में मोनाको में की जाएगी। 007 के किरदार के अलावा रॉजर ने टेलीविजन सिरीज़ 'द परसुएडर' और 'द सेंट' में भी काम किया था।

    अनिलः एक और व्यक्ति के निधन का समाचार। लेकिन वे भारत से थे। शायद तमाम लोग उनके नाम से वाकिफ होंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं चंद्रास्वामी की। तांत्रिक चंद्रास्‍वामी का किडनी फेल हो जाने के कारण मंगलवार को निधन हो गया। 66 साल के अध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी लोगों के बीच चंद्रास्वामी गॉडमैन के रुप में काफी मशहूर थे। कई दिनों से बीमार चल रहे चंद्रस्वामी को डायलसिस पर रखा गया था।

    उनके तबीयत में अचानक आए गिरावट के बाद उनके निजी अंगों ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद उनके इलाज में लगे डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में नाकाम रही। ज्योतिषी चंद्रास्वामी का जन्म साल 1948 में राजस्थान के बेहरोर में हुआ था। और उनका असली नाम नेमी चंद था।

    ज्योतिष ज्ञान के अलावा चंद्रास्वामी को तंत्र विद्या का भी अच्छा ज्ञान हासिल था। तो वहीं कहा जाता है कि वह देश के पूर्व पीएम पीवी नरसिम्‍हाराव के आध्‍यात्मिक गुरू भी थे। और साल 1991 में पीवी नरसिम्‍हाराव के सरकार में अचानक सुर्खियों में आए थें। कहा जाता है कि जैन समुदाय से जुड़े चंद्रास्वामी बचपन में अपने पिता के साथ हैदराबाद चले गए थे। साथ ही इनके भक्तजनों की लंबी कतार थी। जिसमें कई नामी और मशहूर कलाकार से लेकर राजनीति के बड़े नाम भी शामिल थे। इनके भक्तों की सूची में ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का नाम भी शामिल रहा है।

    नीलमः वहीं विवाद के कारण भी चंद्रास्वामी काफी मशहूर रहे। साल 1996 में लंदन के बिजनेसमैन से एक लाख डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। जिसके कारण चंद्रास्वामी को जेल भी जाना पड़ा था। तो वहीं साल 2014 में चंद्रास्वामी पर विशाखापत्तनम के बिजनेसमैन संजय अग्रवाल ने ठगने का आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज कराया था।

    अनिलः अब बात करते हैं बॉलीवुड की। बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त हमेशा से अपने टफ लुक्स और डॉन वाली इमेज के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते है। वह बाहर से जीतने सख्त और कठोर नजर आते है अंदर से उतने ही हसमुख और शांत स्वभाव के है। इस बात को पता फिल्मों में उनके किरदार से भी लगाया जा सकता है। फिर चाहे वह 'वास्तव' में उनका सीरियस रोल हो या फिर 'मुन्नाभाई MBBS' में कॉमेडी का अवतार। इन दोनों ही रोल में संजय दत्त ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी। संजय दत्त एक बार फिर वहीं गुंडेगर्दी वाले रोल में नजर आने वाले है। तिग्मांशु धूलिया अपनी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' के तीसरे पार्ट की शूटिंग करने के लिए तैयार है।

    नीलमः इस फिल्म में संजय दत्त एक बार फिर गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त ने शनिवार को फिल्म के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा, डायरेक्टर तिगमांशु धूलिया और राइटर संजय चौहान से मुलाकात कर प्रॉजेक्ट के बारे में बातचीत की है। इस फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल की तैयारी भी हो चुकी है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि संजय दत्त किसी गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। इससे पहले भी संजय दत्त फिल्म 'नाम', 'कब्जा', 'हथियार', 'वास्तव' और कॉमेडी अंदाज में 'मुन्ना भाई सीरीज में गैंगस्टर के किरदार में नजर आ चुके है। उनके फैंस भी उन्हें इस रोल में देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते है।

    फ़िल्मी ख़बरों के बाद समय हो गया है स्पोर्ट्स समाचार का।

    अनिलः प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिए सोमवार को यहां हुई नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हो गई। मंजीत छिल्लर को 75.50 लाख, राजेश नरवाल को 69 लाख और संदीप नरवाल को 66 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत मिली।

    प्रो कबड्डी लीग के जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीयों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लगाया। पांचवें सत्र के लिए इस बार टीमों को आठ से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। चार नई टीमों में तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा को लीग में शामिल किया गया है।

    खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के लिए चार करोड़ रुपये का सैलरी पर्स रखा गया था। हर टीम को 18 से 25 खिलाड़ियों को चुनना था जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या दो से चार थी। हर टीम को कम से कम दो विदेशी खिलाड़ी रखने थे।

    आलराउंडर मंजीत छिल्लर को फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.50 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा। नीलामी में अभिषेक बच्चन खुद भी मौजूद थे। मंजीत की इस कीमत के बाद आलराउंडर राजेश नरवाल को उत्तर प्रदेश टीम ने 69 लाख रुपये की कीमत पर खरीद लिया है।

    मंजीत और राजेश से पहले संदीप नरवाल पर पुणेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये की कीमत लगाई थी। आलराउंडर संदीप पर दिल्ली और हरियाणा के बीच जबरदस्त होड़ चली लेकिन पुणेरी ने उन्हें 66 लाख में खरीद लिया। संदीप को 66 लाख मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह पांचवें सत्र के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जायेंगे लेकिन मंजीत और राजेश ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

    नीलमः खेल संबंधी समाचार के बाद समय हो गया है। हेल्थ टिप्स का।

    नियमित व्यायाम अस्थि मज्जा में जमा हो रहे वसा को घटाने में कारगर है और इससे हड्डी की गुणवत्ता हफ्तों में सुधारी जा सकती है। यह बात एक शोध में सामने आई है। शोधपत्र का प्रकाशन 'जर्नल ऑफ बोन एंड मिनरल रिसर्च' में किया गया है। इसमें कहा गया है कि मोटापे के शिकार व्यक्तियों में हड्डी की गुणवत्ता बेहद खराब होती है। वे अपने दुर्बल समकक्षों की तुलना में अपनी हड्डियों को व्यायाम से ज्यादा स्वस्थ रख सकते हैं।

    अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर माया स्टेनर ने कहा कि इस शोध के प्रमुख निष्कर्षों में से एक यह है कि व्यायाम न केवल समूचे शरीर के लिए, बल्कि हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। स्टेनर ने कहा कि बहुत ही थोड़े समय में हमने देखा कि दौडऩे वाले चूहों की हड्डियां बहुत ही स्वस्थ थीं।

    अनिलः हालांकि, चूहों पर किया गया शोध सीधे तौर पर मानव स्थितियों पर लागू नहीं होता, लेकिन जो स्टेम कोशिकाएं चूहों में हड्डी बनाती हैं, वह ठीक मानव में हड्डी बनाने वाली कोशिकाओं की तरह ही होती हैं। स्टेनर ने कहा कि व्यायाम से हड्डी ज्यादा सुगठित होती है। हमारा बोन बायोमेकेनिक्स का शोध बताता है कि हड्डी की गुणवत्ता और मजबूती व्यायाम के साथ बढ़ती है।

    नीलमः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलिसिला यहीं संपन्न होता है। अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का। पहला पत्र हमें आया है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू और उनके दोस्तों का। जिनके नाम हैं महावीर मुखिया,लाल किशोर मुखिया, अमित कुमार, अर्चना आलोक, अजित कुमार आलोक, अल्पना अलोक, कल्पना अलोक,अर्पणा अलोक, अनिल कुमार, दीपक कुमार साहू, रविन्द्र कुमारगुप्ता और नरेश कुमार गुप्ता आदि।

    लिखते हैं कि टी-टाइम के पिछले अंक में बताया गया कि दुनिया भर में हुए साइबर अटैक के बाद विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इस हफ्ते रैनसमवेयर के और मामले सामने आ सकते हैं। कई लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिर हो क्या हो रहा है और संगठन, संस्थाएं, कंपनियां और आम लोग कैसे इन हमलों से अपने कम्प्यूटरों का बचाव करेंगे? इन हमलों के पैमाने को लेकर भी दुनिया भर में बात हो रही है। आगे बोले कि रैनसमवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर की किसी फ़ाइल को लॉक कर देता है और फिर बिना फ़िरौती अदा किए मुश्किल दूर नहीं होती. यूरोपियन यूनियन की पुलिस यूरोपोल के मुताबिक रैनसमवेयर नई चीज़ नहीं है, लेकिन 'वानाक्राइ' वायरस का ये हमला 'अभूतपूर्व' है।

    दूसरी जानकारी में सुना कि भारत में औरंगाबाद से करीब 12 किमी दूर एक आश्रम है। इस आश्रम की खास बात ये है कि ये पत्नी के सताए पतियों के लिए है, इस आश्रम में सिर्फ वही लोग आते हैं जो पत्नी से पीड़ित हैं। इस आश्रम के फाउंडर भारत फुलारे हैं जो खुद पत्नी पीड़ित हैं। उनका कहना है कि पत्नी ने उनके खिलाफ तमाम मामले दर्ज किए हैं। 19 नवंबर 2016 को पुरुष अधिकार दिवस के अवसर पर आश्रम को शुरू किया गया। अब तक देश भर से यहां पर 500 से ज्यादा लोग काउंसलिंग के लिए आ चुके हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां पर रहते हैं। हालांकि आश्रम में रहने के लिए एक मुश्किल शर्त है जिसके मुताबिक यहां पर वही पति रह सकता है जिस पर उसकी पत्नी ने कम से कम 20 मामले दर्ज किए हों। यह खास रिपोर्ट अच्छी लगी।

    अनिलः आगे लिखते हैं कि बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का चलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म भी सुर्खियों में है। बहुत समय से इस बात की चर्चा है कि फिल्म में लीड रोल कौन सा कलाकार निभाएगा। हाल ही में ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने यह कंफर्म किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हैं। जबकि हेल्थ टिप्स में स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ चरक संहिता और अष्टांग संग्रह में कई रोगों के इलाज में विभिन्न प्रकार के आहार, जड़ी-बूटियों व औषध द्रव्यों में जो सबसे श्रेष्ठ है उनके बारे में जानकारी दी गई है। वाग्भट्ट के ग्रंथ 'अष्टांग संग्रह' के अनुसार मधुमेह में हल्दी अधिक श्रेष्ठ मानी गई है। ऐसे ही भैंस का दूध नींद लाने में श्रेष्ठ है। वात की समस्या को दूर करने के लिए तेल, पित्त को शांत करने के लिए घी व कफ दूर करने के लिए शहद उत्तम आहार माना गया है। सूजन, बवासीर व बढ़ते वजन में छाछ को सबसे अच्छा मानते हैं। साथ ही जौ पाचनक्रिया दुरुस्त कर कब्ज में राहत देता है। सही मात्रा में यूरिन न आने की स्थिति में गन्ने का रस पीना चाहिए। आपके द्वारा दी गयी तमाम जानकारी बहुत अच्छी लगी। इसके साथ ही जोक्स भी गुदगुदाने में कामयाब रहे।

    श्रोताओं की टिप्पणी यहीं संपन्न होती है। अब वक्त हो गया है जोक्स यानी हंसगुल्लों का। आज के प्रोग्राम में भी मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने जोक भेजा है...

    पहला जोक-

    टीचर : अगर तुम अपने दोस्त को 500 रूपए दो और उसे 200 की ज़रूरत हो

    .

    तो वो कितने वापस देगा?

    .

    स्टूडेंट : कुछ भी नहीं।

    .

    टीचर: क्या तुम गणित नहीं जानते ?

    .

    स्टूडेंट : सर, गणित तो जानता हूँ

    लेकिन आप उस कमीने को नहीं जानते

    दूसरा जोक..

    प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया

    लेबर चार्ज 800 रुपये

    इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

    प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

    तीसरा और अंतिम जोक...

    बेटा:पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है?

    पापा: जब दो अनजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है,

    तो आपस मे साढू कहलाते है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040