Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-05-28
    2017-05-28 19:48:00 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- मित्रों, 30 मई को चीन का पारंपरिक त्योहार त्वानवू च्ये यानी ड्रैगन बोट फ़ेस्टिवल है। इस मौके पर हम आपको सुनवाते हैं त्वानवू त्योहार मनाने का एक गीत।

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना जी की कहानी- 《बीस लाल बाद》ओ' हेनरी (अमेरिका)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि 5 साल के बच्चे ने की ऐसी गलती, पिता की आंखें रह गईं फटी !

    दोस्तों, अभिभावकों को बच्चों को घर पर कभी भी गहनों या रुपये के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हो सकता है कि वे उसे ढूंढ लें और उनको नुकसान पहुंचाएं या नष्ट कर दें। ऐसा एक हादसा चीन में हुआ है। मीडिया के मुताबिक चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ में रहने वाले काओ किसी काम से घर से बाहर गए थे। घर पर उनका 5 साल का बेटा अकेला था। ऐसे में बेटे ने घर पर पिता के छुपा कर रखे हुए पैसे ढूंढ लिए और 50,000 युआन (लगभग 4 लाख 70 हजार रुपए) के नोटों के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। पिता काओ जब घर वापस लौटा तो बेटे के कारनामे को देखकर उसकी आंखें फटी की फंटी रह गईं।

    पिता आनन-फानन में फटे-हुए नोटों को लेकर नजदीकी बैंक में पहुंचा और बैंक कर्मियों से उन्हें एक्सचेंज करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। काओ ने टेप लगाकर नोटों को जोड़ने की भी कोशिश की लेकिन कुछ तो तीन या चार टुकड़ों में थे जिससे उन्हें जोड़ना आसान नहीं थी। पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इसमें बच्चे का कोई दोष नहीं है। आखिरकार वह अभी बहुत नादान है।"

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि इस छोटी-सी बच्ची को सैल्यूट, टांगें गंवाईं मगर हिम्मत नहीं खोई

    दोस्तों, जिंदगी में मुश्किलें सभी को आती हैं, फर्क बस इतना है कि कोई इससे हार जाता है तो कोई खुद को इतना मजबूत बना लेता है कि वो निखर जाता है। कई बार उन लोगों को दया के भाव से देखते हैं जिनमें कोई शारीरिक कमी होती है लेकिन यह बहुत बड़ा सच है कि उनमें कुछ अलग करने का हुनर भी होता है। जो अपनी कमियों के चलते कभी हार नहीं मानता दुनिया सलाम भी उसे करती है। कुछ ऐसी ही है जिआंगझांग जीयी की कहानी भी।

    चीन में यांगशी प्रांत के शांगराओ की 12 वर्षीय च्यांगचांग चीयी ने अपनी दोनों टांगें 2010 में हुई एक सड़क दुर्घटना में गंवा दी थीं। मगर उसने अपनी हिम्मत नहीं खोई और अब वह डांस सीख रही है और खुद को मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से व्यायाम भी करती है। उसके चेहरे पर हमेशा ही एक अनोखी मुस्कान होती है। च्यांगचांग की हिम्मत और लगन को देखकर लोग सलाम करते हैं।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि चीन ने फिर किया कमाल, बना डाला बिना खंभों वाला झूला

    दोस्तों, पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत में एक अलग डिजाइन का फेरिस व्हील (गोलाकार झूला) बनकर तैयार हो गया है। यह झूला 1,771 फीट लंबी पाईलांग नदी पर एक ब्रिज के सहारे बनाया गया है। यह दुनिया का पहला ऐसा झूला है जिसके बीचोबीच रॉड आदि का कोई सपोर्ट नहीं लगा है। यह झूला 28 मिनट में एक चक्कर पूरा करेगा जिससे यात्री कार्ट से दिखने वाले नजारों को कैमरे में कैद कर सकेंगे। पाईलांग रिवर ब्रिज फेरिस व्हील में 36 कार्ट लगे हैं जिसमें वाई-फाई व टीवी की भी सुविधा है। प्रत्येक कार्ट में 10 लोग बैठ सकेंगे।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है राजा भोज और व्यापारी

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, यह एक मनोवैज्ञानिक सत्य है कि जैसा भाव हमारे मन में होता है वैसा ही भाव सामने वाले के मन में आता है। हुआ यूं कि एक बार राजा भोज की सभा में एक व्यापारी ने प्रवेश किया। राजा ने उसे देखा तो देखते ही उनके मन में आया कि इस व्यापारी का सबकुछ छीन लिया जाना चाहिए। व्यापारी के जाने के बाद राजा ने सोचा – "मै प्रजा को हमेशा न्याय देता हूं। आज मेरे मन में यह अन्याय पूर्ण भाव क्यों आ गया कि व्यापारी की संपत्ति छीन ली जाये?"

    उसने अपने मंत्री से सवाल किया मंत्री ने कहा, "इसका सही जवाब कुछ दिन बाद दे पाउंगा" राजा ने मंत्री की बात स्वीकार कर ली। मंत्री विलक्षण बुद्धि का था वह इधर-उधर के सोच-विचार में समय न खोकर सीधा व्यापारी से मिलने पहुंचा। व्यापारी से दोस्ती करके उसने व्यापारी से पूछा, "तुम इतने चिंतित और दुखी क्या हो? तुम तो भारी मुनाफे वाला चंदन का व्यापार करते हो।"

    व्यापारी बोला, "धारा नगरी सहित मैं कई नगरों में चंदन का स्टॉक भरे फिर रहा हूं, पर चंदन इस बार चन्दन की बिक्री ही नहीं हुई! बहुत सारा धन इसमें फंसा पडा है। अब नुकसान से बच पाने का कोई उपाय नहीं है।" व्यापारी की बातें सुन मंत्री ने पूछा, "क्या अब कोई भी रास्ता नही बचा है?" व्यापारी हंस कर कहने लगा, "अगर राजा भोज की मृत्यु हो जाये तो उनके दाह-संस्कार के लिए सारा चंदन बिक सकता है।"

    मंत्री को राजा का उत्तर देने की सामग्री मिल चुकी थी। अगले दिन मंत्री ने व्यापारी से कहा कि, "तुम प्रतिदिन राजा का भोजन पकाने के लिए एक मन (40 kg) चंदन दे दिया करो और नगद पैसे उसी समय ले लिया करो।" व्यापारी मंत्री के आदेश को सुनकर बड़ा खुश हुआ। वह अब मन ही मन राजा की लंबी उम्र होने की कामना करने लगा।

    एक दिन राजसभा चल रही थी। व्यापारी दोबारा राजा को वहां दिखाई दे गया। तो राजा सोचने लगा यह कितना आकर्षक व्यक्ति है इसे क्या पुरस्कार दिया जाये? राजा ने मंत्री को बुलाया और पूछा, "मंत्रीवर, यह व्यापारी जब पहली बार आया था तब मैंने तुमसे कुछ पूछा था, उसका उत्तर तुमने अभी तक नहीं दिया। खैर, आज जब मैंने इसे देखा तो मेरे मन का भाव बदल गया! पता नहीं आज मैं इसपर खुश क्यों हो रहा हूँ और इसे इनाम देना चाहता हूँ!"

    मंत्री को तो जैसे इसी क्षण की प्रतीक्षा थी। उसने समझाया, "महाराज! दोनों ही प्रश्नों का उत्तर आज दे रहा हूं। जब यह पहले आया था तब अपनी चन्दन की लकड़ियों का ढेर बेंचने के लिए आपकी मृत्यु के बारे में सोच रहा था। लेकिन अब यह रोज आपके भोजन के लिए एक मन लकड़ियाँ देता है इसलिए अब ये आपके लम्बे जीवन की कामना करता है। यही कारण है कि पहले आप इसे दण्डित करना चाहते थे और अब इनाम देना चाहते हैं।"

    मित्रों, अपनी जैसी भावना होती है वैसा ही प्रतिबिंब दूसरे के मन पर पड़ने लगता है। जैसे हम होते हैं वैसे ही परिस्थितियां हमारी ओर आकर्षित होती हैं। हमारी जैसी सोच होगी वैसे ही लोग हमें मिलेंगे। यहीं इस जगत का नियम है – हम जैसा बोते हैं वैसा काटते हैं। हम जैसा दूसरों के लिए मन में भाव रखते हैं वैसा ही भाव दूसरों के मन में हमारे प्रति हो जाता है! अतः इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि हमेशा औरों के प्रति सकारात्मक भाव रखें।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था राजा भोज और व्यापारी। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को रिलिज हुई है फिल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स जो दुनिया और भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन जेम्स अर्सकिन द्वारा और निर्माण रवि भगचंदका द्वारा कार्निवाल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। इसमें सचिन ने 42 साल की उम्र में पहली बार फ़िल्म डेब्यू किया है। इस फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं। आपको बता दें कि तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म का ट्रेलर

    (Trailor- Sachin : A Billion Dreams)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अभी हम आपके लिए एक मजेदार ओडियो जोक प्रस्तुत करते हैं, उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा

    (Audio Joke)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040