Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170622
    2017-06-21 18:59:25 cri

    टी -टाइम

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं,आपका मनोरंजन करने। जी हांआपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए प्रोग्राम की शुरुआत करने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। दोस्तो, हमने हाल ही में सीआरआई हिंदी का व्हट्सएप्प ग्रुप बनाया है। अब तक इस ग्रुप में कई सदस्य जुड़ चुके हैं। आशा करते हैं कि आने वाले दिनों और अधिक श्रोता व्हट्सएप्प ग्रुप के जरिए सीआरआई के साथ जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही आप टी-टाइम प्रोग्राम के लिए भी जानकारी, चुटुकुले या रोचक किस्से या कहानी भी व्हट्सएप्प के माध्यम से हमें भेज सकते हैं। हम इन्हें अपने प्रोग्राम में शामिल करेंगे।

    हमारा वहट्सएप्प नंबर है, 0086-18310693182

    नंबर एक बार फिर नोट कर लें--0086-18310693182

    धन्यवाद।

    लीजिए, अब जानकारी का समय हो गया है।

    ख़बर इंदौर से है। दोस्तो, आपने ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन में पुलिसकर्मियों को देखा होगा। क्या कभी सोचा है कि रोबोट भी ऐसा काम कर सकते हैं। जी हां, पिछले दिनों इंदौर में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। लोग उस समय हैरान रह गए, जब बिना सिग्नल वाले इस चौराहे पर एक रोबोट पूरी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहा था, जिसने भी यह नजारा देखा, वहीं पर गाड़ी रोककर देखता रहा। हालांकि यातायात पुलिस का यह ट्रायल था, जो पूरी तरह सफल रहा।

    डीएसपी (यातायात) प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज ने डेढ़ साल की मेहनत के बाद इस रोबोट को तैयार किया है। हमने इसका नाम ट्रैफिक रोबोट सिस्टम रखा है। इसकी खासियत है कि इसे एक बार सेट कर देने के बाद इसकी देख-रेख की जरूरत नहीं होती है। यह ट्रैफिक अपने हिसाब से मैनेज कर लेता है।

    इसमें टाइमर और लाइट सिस्टम के साथ कैमरे भी लगे हैं, जिन्हें आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम) से अटैच किया जा सकेगा। इससे लालबत्ती में सिग्नल पार करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा सकेगी। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है। इसे लगाने से चौराहे पर पुलिस बल की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस सिस्टम पर नियंत्रण के लिए दो इंजीनियरों को तैनात करना होगा।

    रोबोट बनाने वाले राहुल तिवारी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार अभी तक भारत में ऐसा कोई रोबोट नहीं बनाया गया है, इसलिए उन्होंने इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया है। सब ठीक रहा तो वह कुछ और रोबोट तैयार करके पुलिस को देंगे।

    रोबोट की खासियत

    -500 किलो लोहे से बना

    -घूमता रहता है ऊपरी हिस्सा

    -टाइमर और कैमरों से लैस

    -इसकी भुजाएं यातायात खुलने के हिसाब से एडजस्ट

    -वाई-फाई से जोड़कर कैमरों का व्यू लैपटॉप, टेबलेट और आरएलवीडी सिस्टम से देखना संभव

    -एक बार इंस्टाल करने के बाद इसे हटाना भी संभव

    -अभी यह 12 वॉट के बिजली कनेक्शन से चलता है

    -भविष्य में इसे सोलर सिस्टम से अपडेट कर दिया जाएगा। दोस्तो, आप इस बारे में क्या सोचते हैं। हमें जरूर बताइएगा।

    नीलमः अब समय हो गया है, दूसरी जानकारी का। जो कि चीन से है।

    चीन के शान्दोंग प्रांत के छिंगदाओ शहर में एक नई नीति लागू की गई है, जिसके तहत लोग केवल एक ही कुत्ते को पाल सकते हैं और उन्हें उसका 400 युआन में पंजीकरण कराना होगा। पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई नीति गत सोमवार से प्रभावी हो गई है।

    इसके साथ ही इसके तहत मैसटिफ्स, जर्मन शेफर्ड और सेंट बर्नाड्स सहित 40 बड़ी नस्ल के कुत्तों के पालने पर प्रतिबंध है। छिंगदाओ सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारी झाओ जुन ने बताया कि पालन के लिए एक योग्य कुत्ते को रेबीज का टीका लगा होना चाहिए और उसका एक लाइसेंस होना चाहिए। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप को प्रत्यारोपित किया जाना चाहिए।

    इलेक्ट्रॉनिक चिप को कुत्ते के गर्दन के अंदर की त्वचा में प्रत्यारोपित किया जाता है, जिसमें कुत्ते, उसके मालिक और टीके से संबंधित जानकारी होती है। इस नीति के तहत पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। वहीं इस नीति से पहले पंजीकृत हुए कुत्तों पर यह नियम प्रभावी नहीं होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्तों को शहर में पालने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण यह एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गए हैं। इस नई नीति के तहत मालिकों को अपने कुत्तों का छह माह के भीतर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा नीति का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना और जानवरों को जब्त किया जा सकता है।

    अनिलः दोस्तो, अभी आपने सुना कि चीन के छिंगदाओ में अब कुत्ते पालना आसान नहीं होगा।

    अब बढ़ते हैं अगली जानकारी की ओर। विशेषज्ञों के अनुसार घरों के अंदर कपडे सुखाने से नमी बढ़ जाती है जिससे मोल्ड्स के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है, जिस के कारण स्पोर्स (बीजाणु) बढ़ जाते है। यह स्पोर्स हमे दिखाई नहीं देते और एलर्जी और अस्थमा जैसी बीमारियां बढ़ाते है।

    बच्चों और बूढ़ों को इससे ज़्यादा खतरा है क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है।

    विशेषज्ञों ने इस मुद्दे के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि कपड़ो को घर के बाहर या किसी हवादार कमरे में सुखाना चाहिए। इससे घर में मोल्ड्स विकसित नहीं होंगे।

    फीना केन्नी नाम की एक शोधकर्ता ने बताया कि घर के अंदर कपडे सुखाने से एस्पेर्गिल्लस फ्यूमिगेटस नाम की फंगस विकसित होती है जिससे फेफड़ो से जुडी बीमारियां बढ़ती है। वैसे तो यह पूरे साल बढ़ते है लेकिन यह बारिश के मौसम में ज़्यादा तेज़ी से बढ़ता है।

    अस्थमा के मरीज़ों को इसके कारण अटैक पड़ने की सम्भावना भी बढ़ जाती है।

    मोल्ड्स नमी वाली जगहों पर ज़्यादा पाए जाते है। यह आपके किचन और बाथरूम में भी हो सकते है। खिड़कियों को खुला रख कर या एग्जॉस्ट का इस्तेमाल कर इनका बढ़ना कम किया जा सकता है।

    पानी, विनेगर और साबुन का घोल बना कर सफाई करने से मोल्ड्स को हटाया जा सकता है। यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी खतरा हो सकता है।

    नीलमः अब दूसरी जानकारी से आपको रूबरू करवाते हैं। अमेरिका के नार्थ कैलिफ़ोर्निया में पिछले साल पैदा हुई थी जुडी हुई बच्चियों को मिला उनके पहले जन्मदिन पर एक नायब तोहफा। करीब हफ्ते भर पहले हुए इस ऑपरेशन से अलग किया गया दोनों बच्चियों का शरीर।

    एरिन और एब्बी डेलाने जुड़वा बच्चियां है जो सिर से जुडी हुई पैदा हुई थी। इस साल जुलाई में ये अपना पहला जन्मदिन मनाएंगी जिससे ठीक पहले 7 जून को उनका एक ऑपरेशन हुआ जिसमें उन दोनों को सर से अलग किया गया। यह क्रेनिओपेगस नाम कि एक विचित्र बीमारी के कारण ऐसे पैदा हुई थी।

    फिलएडेलफिआ में स्थित एक बच्चों के अस्पताल में हुऐ इस ऑपरेशन में 23 जगह से बच्चियों का सिर अलग किया गया।

    अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन बहुत ही ज़्यादा सावधानी के साथ किया गया, डॉक्टरों ने हरे और बैंगनी रंग के टेपों का इस्तेमाल कर किया गया। टेपों की मदद से दोनों बच्चीयों के अंगों पर निशान लगाया गया है। यह ऑपरेशन 30 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व डॉ ग्रिगोरी हैउर और प्लास्टिक सर्जन जेसे टेलर ने किया। यह ऑपरेशन सफल रहा और अब वो दोनों बच्चियां आईसीयू में हैं जहां उनकी देखभाल की जा रही है।

    अनिलः दोस्तो, अब बात करते हैं क्रिकेट और शाहरुख ख़ान की। शाहरुख खान क्रिकेट के बहुत बड़े फैन ये सभी जानते है। खबरों के अनुसार, शाहरुख खान ने आईपीएल और कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बाद अब साउथ अफ्रीकन लीग में भी अपनी एक टीम खरीद ली हैं।

    आईपीएल की दो टीमों के मालिक, जीएमआर और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, सीएसए की आठ टीमों की 'टी-20 ग्लोबल लीग' में फ्रेंचाइजी खरीदी हैं जिसका आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग में जीएमआर की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम है, जबकि शाहरुख खान आइपीएल में 'कोलकाता नाइट राइडर्स' और सीपीएल में 'त्रिंबगो नाइट राइडर्स' के मालिक हैं।

    GMR की टीम का बेस जोहानिसबर्ग में होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मार्की खिलाड़ी होंगे जबकि शाहरुख खान की टीम का बेस केप टाउन होगा जिसके मार्की खिलाड़ी बायें हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी होंगे। प्लेयर ड्राफ्ट 19 अगस्त को होगा जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाडि़यों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

    वहीं.... भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुंबले के इस्तीफे के पीछे कथित तौर पर विराट कोहली के साथ मतभेदों को माना जा रहा है। कुंबले ने एक ट्वीट कर अपने इस्तीफे के कारण को स्पष्ट किया है।

    कुंबले ने लिखा कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए कहा था। हालांकि मुझे बताया गया कि कप्तान को मेरी कार्यशैली से परेशानी है। मैं यह जानकर हैरान रह गया। कप्तान आैर कोच की सीमाआें को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इसके साथ ही कुंबले ने कहा है कि बीसीसीआर्इ ने मेरे आैर कप्तान के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन यह साफ हो गया कि यह साझेदारी आगे नहीं चलेगी। इसलिए मैंने इस्तीफा देना बेहतर समझा।

    कुंबले का ये फैसला एेसे वक्त में आया है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से करारी हार झेलने के बाद आलोचनाएं झेल रही हैं।

    बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी का कहना था कि विराट एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इससे पहले जब भारतीय टीम विंडीज दौरे के लिए रवाना हुई तो कुंबले के टीम के साथ न जाने पर अधिकृत तौर पर बताया गया था कि आईसीसी बैठक की प्रतिबद्धताओं के चलते वह लंदन में रुक गए हैं। कुंबले के वेस्टइंडीज दौरे पर न जाने की खबरों के कुछ समय बाद ही उनके इस्तीफे की खबर आ गई।

    बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई कुंबले की सेवाओं की सराहना करता है। चौधरी ने बताया कि क्रिकेट सलाहकार समिति नये कोच को ढूंढने के लिए अपना काम करती रहेगी।

    दोस्तो, इसी के साथ आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यहीं संपन्न होता है।

    नीलमः जानकारी के बाद वक्त हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी का। यह पत्र हमें भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि पिछले कार्यक्रम में कोयम्बटूर के रहने वाले 45 वर्षीय सुरेश के सीने में दो दिल धड़कने सम्बन्धी हैरतअंगेज़ समाचार से की गयी। बतलाया गया कि सुरेश का हार्ट फेल हो चुका था और ट्रांसप्लांट के अलावा इसका कोई उपाय नहीं था, लेकिन कमज़ोर फेफड़ों के कारण हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद सुरेश के शरीर के किसी दूसरे अंग के फेल होने की बहुत ज़्यादा सम्भावना थी। किस्मत काफी अच्छी थी कि सुरेश को एक महिला का दिल मिल गया और डॉक्टरों ने हेटेरोटोपिक हार्ट ट्रांसप्लांटेशन नामक प्रक्रिया के ज़रिये उनके दिल से उस महिला का दिल जोड़ दिया। जानकारियों के क्रम में गूगल द्वारा एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने वालों को 2 लाख डॉलर का इनाम दिये जाने संबंधी ऑफर का समाचार भी आकर्षक लगा। पता चला कि हाल ही में सामने आये 'ज्यूडी' मैलवेयर ने 36.5 मिलियन एंड्राइड फोनों को प्रभावित किया, जिसके बाद गूगल ने बग्स ढूंढ़ने की ईनाम राशि को बढ़ा के 2 लाख डॉलर कर दिया है। अगली जानकारी में, चांद पर घर गृहस्थी बसाने की योजना के तहत चंद्रमा पर भी इंसान के स्पर्म को स्टोर करके वहां अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाने की कल्पना क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगी। ज्ञात हुआ कि जापान के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के वातावरण में स्टोर किए गए फ़्रीज-ड्राई स्पर्म से स्वस्थ चूहे को पैदा किया है। अब इंसान की बारी है।

    अनिलः वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी बकरी को भूखा रखना भारी पड़ गया। बकरी ने भूख लगने पर अपने मालिक के पैंट की जेब में रखे 66,000 रुपयों के नोटों को चबाना शुरू कर दिया। किसान सर्वेश कुमार ने इतनी रकम 2-2 हजार के नोटों के रूप में रखी थी। आख़िर, भूख चीज़ ही ऐसी है। यह समाचार भी काफी मनोरंजक लगा कि अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। साल 2014 में मनमोहन सिंह पर आधारित किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्ट' रिलीज हुई थी। इस किताब को 2004 से 2008 तक उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु ने लिखा है। किताब की रिलीज ने उस समय एक तूफान खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा भी होना पड़ा था। तूफ़ान तो अब भी खड़ा होगा। हाँ, यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण लगी कि मोबाइल पोर्टेबिलिटी की तरह जल्द ही आप अपने बैंक अकाउंट को बिना नंबर बदले दूसरे बैंक में स्थानांतरित कर सकेंगे। खाते से जुड़ी बाकी जानकारियां भी ज्यों की त्यों रहेंगी, केवल बैंक बदल जाएगा। यहां तक कि आपके लेन-देन का विवरण भी आपके पास मौजूद रहेगा। रिजर्व बैंक ने आधार नामांकन और तकनीकी विकास के साथ बैंकों को तैयार रहने को कहा है। आज के हेल्थ टिप्स म- यह जान कर ख़ुशी हुई कि गर्मी के मौसम में खाई जाने वाली लीची मीठी और रसीली होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसको खाने से अस्थमा समेत कई रोगों से बचाव होता है। रोजाना लीची खाने से चेहरे पर निखार आने के साथ बढ़ती उम्र का असर कम नजर आता है। लीची खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा न खाएं, अन्यथा खुजली, सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। वहीँ ठंडा पानी पीने से पेट की समस्याएं बढ़ सकती हैं और ठंडा पानी पीने से नसें सिकुड़ जाती हैं, पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, यह समाचार डरावना लगा। व्हट्सएप्प से भेजी गई कहानी के तहत जमशेदपुर से श्रोता मित्र एस.बी.शर्मा द्वारा भेजी कहानी शिक्षाप्रद लगी। वहीं आज के कार्यक्रम में पेश तमाम ज़ोक्स भी ठीक-ठाक कहे जायेंगे। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    सुरेश जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद वक्त हो गया है, जोक्स यानी हंसगुल्लों का। आज के जोक्स में हमें व्हट्सएप के जरिए दीपक नेगी ने जोक भेजा है, जिसे हम अपने प्रोग्राम में शामिल कर रहे हैं।

    पहला जोक...pappu-: बैंक में

    पैसे जमा करवाने गया।

    कैशियर :आपके सभी नोट नकली हैं।

    pappu :तुम्हें क्या फर्क पड़ता है? जमा तो मेरे अकाउंट में हो रहे हैं न।

    दूसरा जोक...

    संता - मेरी जिंदगी साली नरक होती जा रही है

    यमराज - हा हा हा हा

    संता - कौन है भाई ?

    यमराज - तेरे पापों का घड़ा अब भर चुका है

    संता - तो मोटर बंद कर दे ना मेरे भाई

    यमराज भी बेहोश

    तीसरा और अंतिम जोक

    बीवी-डियर तुम मुझे कितना प्यार करते हो।

    पति-मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं, कि तुम्हारा झूंठा ज़हर भी पी सकता हूं। अगर यकीन न हो तो आजमा लो।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040