Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-07-16
    2017-07-16 19:07:14 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है…प्यार है दुनिया में अद्वितीय

    अब आप सुन रहे हैं चीनी गायिका चांग ल्यांगयिंग द्वारा गाया गीत《प्यार है विश्व में अद्वितीय》। यह टीवी धारावाहिक《 पवित्र चील, वीर योद्धा》का शीर्षक गीत है। इस टीवी धारावाहिक की शूटिंग हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मशहूर लेखक चिन योंग द्वारा लिखे इसी नाम के उपन्यास के आधार पर की गई है, जिसमें सोंग राजवंश में एक वीर युवक और उसकी प्रेमिका के बीच अटूट प्यार का वर्णन किया गया है। हाल के वर्षों में चिन योंग के इस उपन्यास को कई बार संपादित कर टीवी धारावाहिक के रूप में दिखाया जाता है। गायिका चांग ल्यांगयिंग की आवाज़ बहुत मधुर है और वो डॉल्फ़िन की मधुर आवाज़ गाने में निपुण है। इस तरह गीत में ऊंची आवाज़ में गाना गायिका के लिए आसान है। गीत के बोल इस प्रकार हैं:

    पागल हूँ मैं तुम्हारे लिए जिंदगी भर

    प्यार है मेरा अद्वितीय इस दुनिया में

    तलवारों की छाया है और पानी की लहरें

    ये सब पहले की बात थी

    इस जिंदगी में हूँ मैं सिर्फ़ प्यार तुम से करता

    पागल हूँ मैं तुम्हारे लिए जिंदगी भर

    अद्वितीय प्रेम करता हूँ तुम से

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक एक विश्व संवेदनशील कहानी

    इंगलैंड की संवेदनशील कहानी:खुला वातायन  और इसके लेखक हैं--साकी

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि इस कुत्ते ने उठाया 'पर्यावरण' बचाने का बीड़ा

    दोस्तों, हम उन पर्यावरण कार्यकर्ताओं और पर्यावरण संरक्षणवादियों के बारे में तो अक्सर सुनते रहते हैं जो इसकी भलाई के लिए काम करते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुत्ते के बारे में जिसके बारे में सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे। जी हां, हम एक ऐसे कुत्ते के पर्यावरण से लगाव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इसे गंदगी से बचाने का बीड़ा उठाया हुआ है।

    जी हां, चीन के जिआंग्सू प्रांत में स्थित एक नदी में फेंके गए पानी की बोतलों को एक कुत्ता रोजाना निकालता है और उसे वहीं पास में बने डस्टबिन में जाकर फेंक देता है। पीपल डेली चाइना ने ट्वीट कर इसके कुत्ते के पर्यावरण प्रेम के बारे में बताया है।ट्वीट में बताया गया कि यह कुत्ता पिछले 10 साल से इस काम में लगा हुआ है। रोजाना वह 20 से 30 बोतलों को नदी से निकालता है।अपने इस काम की वजह से स्थानीय सेलिब्रिटी बन गया है। कुत्ते को उसके मालिक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि आमिर खान के रंग में रंगे चीनी युवा, फैन्स ने बनाया मजेदार वीडियो

    दोस्तों, सिल्वर स्क्रीन पर प्रेरणादायक स्टोरी को खूबसूरती से उतारने वाले आमिर खान ने पहले तो पूरे देश को दंगल के रंग में रंग डाला, इसके बाद अब चीन भी इसके रंग में रंगा नज़र आ रहा।बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल से चीन के अभिभूत होने का सबूत है एक वीडियो, जो चीन में आमिर के फैन्स ने इस फिल्म के धाकड़ गाने पर तैयार किया है।

    इस फिल्म ने अबतक 1 खरब 80 अरब रूपये की कमाई कर डाली है और इस कमाई का सबसे ज्यादा क्रेडिट चीन को ही जाता है, जिसने अंकल खान के प्रति अपना भरपूर प्यार जताया है। बता दें कि चीन में प्यार से आमिर खान को लोग अंकल खान कहकर ही पुकारते हैं। दंगल ने अपनी कमाई के दो-तिहाई हिस्से का कलैक्शन केवल चीन में किया और अब यह फिल्म 2000 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। इसमें कोई शक नहीं कि इस फिल्म ने हर तरह के दर्शकों का दिल छू लिया है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम को जारी रखते हुए बताता हूं कि यहां तनाव मुक्ति के लिए होती है खतरानक चाकू से मसाज

    दोस्तों, भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग तनाव से मुक्ति चाहते हैं इसलिए लोग स्पा, मसाज का रूख करते हैं। वे मसाज इसलिए कराते हैं ताकि ब्लज सर्कुलेशन अच्छा हो, उनके दिमाग, शरीर की थकान दूर हो और साथ ही रूटीन से जरा ध्यान भटके। लेकिन आपने एक मसाज के बारे में न सुना होगा और न ही आजतक कल्पना की होगी। चीन के ताइवान में बड़े चाकू से मसाज की जाती है और नाइफ मसाज वहां काफी प्रचलित हो रहा है।

    दोस्तों, पिछले 30 सालों से हसियाओ मेई फांग नाम की महिला इस तरीके से मसाज दे रही है। इस मसाज की शुरुआती कीमत 30 पौंड यानी करीब 2500 रुपए है। मेई फांग के मुताबिक यह मसाज चीन की देन है जो कि मसाज करने का यह तरीका 2500 साल पुरानी है लेकिन उन्होंने इसे करने का नया तरीका खोजा है जिसमें वो एक की जगह दो मांस काटने वाले चाकू का इस्तेमाल करती हैं।

    उनके मुताबिक इस मसाज के जरिए व्यक्ति के अंदर मौजूद ऊर्जा में परिवर्तन होता है और शरीर हल्का महसूस होता है। फांग ने बताया कि यह मसाज जीवन बदल भी सकती है। कई लोग इसे मजाक के तौर पर लेते हैं, लेकिन वो जानते नहीं कि इससे जीवन बदल भी सकता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है घमंडी हाथी और चींटी!

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक समय की बात है चन्दन वन में एक शक्तिशाली हाथी रहता था। उस हाथी को अपने बल पर बहुत घमंड था। वह रास्ते से आते जाते सभी प्राणीयों को डराता धमकाता और वन के पेड़-पौधों को बिना वजह नष्ट करता उधम मचाता रहता।

    एक दिन उस हाथी नें रोज़ की तरह जंगल के सभी प्राणीयों को सताना शुरू किया कि तभी अचानक आकाश में बिजली चमकी और मूसलाधार बारिश होने लगी। तेज़ बारिश से बचने के लिए हाथी दौड़ कर एक बड़ी गुफा में जा छिपा। गुफा के भीतर एक छोटी-सी छींटी भी थी। उसे देखते ही हाथी हँसने लगा- हाहा.हा..हा! तुम कितनी छोटी हो, तुम्हे तो मैं एक फूंक मरूँगा तो चाँद पर पहुँच जाओगी। मुझे देखो मैं चाहूँ तो पूरे पर्वत को हिला दूँ। तुम्हारा जीवन तो व्यर्थ है।

    छोटी-सी चीटी नें हाथी को घमंड ना करने को समझाया पर हाथी अपनी ताकत के मद में चूर था। वह लगातार चींटी का मजाक उड़ाता रहा और चींटी को डराने के लिए अपना पैर पटकने लगा। हाथी ऐसा कर ही रहा था कि तभी बाहर से धड़ाम की जोरदार आवाज़ आई। पैर पटकने की वजह से एक बड़ा-सा पत्थर गुफा के मुहाने पर आ गिरा। अब हाथी के होश उड़ गए। वह पत्थर हटाने के लिए आगे बढ़ा पर अपनी पूरी ताकत लगा कर भी वह पत्थर को टस से मस नहीं कर पाया।

    बारिश रुकते ही चींटी बोली, "देखो तुम मेरे छोटे होने का मज़ाक उड़ा रहे थे पर इस समय मैं अपने इसी छोटे आकर की वजह से ही इस गुफा से बाहर ज़िंदा जा सकती हूँ लेकिन तुम नहीं।"और इतना कह कर चींटी अपने रास्ते चल देती है. थोड़ी देर बाद चींटी जंगल में जा कर अन्य हाथियों को बुला लाती है और सब मिल कर गुफा के द्वार पर आ गिरा पत्थर हटा देते हैं और उस हाथी को गुफा के बाहर निकाल देते हैं। हाथी निकलते ही चींटी से अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांगता है और उसके प्राण बचाने के लिए धन्यवाद देता है।

    दोस्तों, इस घटना से हाथी को यह बात समझ आ जाती है कि सभी प्राणीयों के साथ मिल-जुल कर रहने में ही भलाई है। और उस दिन के बाद वह हाथी कभी किसी प्राणी को नहीं सताता है। दोस्तों, आपको दिखे या नहीं, हर किसी में कुछ न कुछ गुण होता है, इसलिए यदि ईश्वर ने आपको कोई काबिलियत दी है तो कभी भी उस पर घमंड ना करें, हर कोई किसी न किसी रूप में काबिल है।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था घमंडी हाथी और चींटी।

    चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'जग्गा जासूस'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को 'जग्गा जासूस' फिल्म रिलीज हुई है। जग्गा जासूस एक हिन्दी भाषा में बनी भारतीय बॉलीवुड फिल्म है। इसका निर्देशन, निर्माण और लेखन का कार्य अनुराग बसु ने किया है। इस फिल्म में अनुराग बसु के साथ-साथ रणबीर कपूर ने भी इस फिल्म का सह निर्माण किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, गोविंदा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं। आइए.. हम आपको 'जग्गा जासूस' फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं

    (Trailor- Jagga Jasus)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब जो जोक्स पेश करने वाले हैं, उन्हें भेजा है अमेठी. उ.प्र. से अनिल कुमार दिवेदी जी ने

    1. संता बिजली की दुकान पे गया और दुकानदार से बोला- "एक काला बल्ब देना"

    दुकानदार: काले बल्ब का क्या करोगे?"

    संता: "यार, दोपहर को अँधेरा करके सोने का मज़ा ही कुछ और है। (हंसी की आवाज)

    2. एक लड़की तीसरी बार ड्राईविंग लाईसेन्स का इंटरव्यू देने पहुची। अफसर- अगर एक तरफ आपके पति और दूसरी तरफ भाई हो तो आप क्या मारोगी?

    Lady- पति

    अफसर- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारोगी । (हंसी की आवाज)

    3. पत्नी: अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे?

    पति: मैं अखबार में ईश्तिहार दूंगा.

    पत्नी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?

    पति: जहां भी रहो खुश रहो! (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040