Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170803
    2017-08-02 17:54:09 cri

    अनिलः दोस्तो, फ्रांस के आल्पस पर्वत के मोंट ब्लैंक के पास मानव शवों के अवशेष मिले हैं। जबकि आशंका जताई जा रही है कि शवों के ये अवशेष सालों पहले एयर इंडिया की दो प्लेन क्रैश में मारे गए किसी एक का हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, बोसोन्स ग्लेशियर पर पिछले कई सालों से डेनियल रोशे नामक शख्स हवाई दुर्घटना से जुड़ी सच्चाई तलाशने में जुटे हैं।

    पिछले दिनों बासोन ग्लेशियर में कई वर्षों से तलाश करने वाले डेनियल रोशे को विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के अवशेष मिले हैं। एएफपी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे तलाशी के दौरान इससे पहले इतने अहम मानव अवशेष नहीं मिले हैं। जहां इस बार उन्हें एक हाथ और पैर का हिस्सा मिला है।

    संभवत ये अवशेष साल 1966 में मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया का बोइंग 707 का हो सकता है, जो कि मोंट ब्लैंक के पास हादसे का शिकार हो गया था। जो कि किसी महिला यात्री की हो सकती है। इस खोज के दौरान रेशे को 4 जेट इंजन भी मिले हैं। बॉडी के अवशेष मिलने के बाद रेशे ने तुरंत स्थानीय अपातकालीन सेवाओं को बुलाया। जिससे कि इन मानव अवशेषों का परीक्षण किया जा सके।

    बताया जा रहा है कि 1966 में हादसा का शिकार का हुए एयर इंडिया के विमान में 117 यात्रियो की मौत हो गई थी। जबकि साल 1950 में एयर इंडिया के एक अन्य विमान की दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई थी। तो वहीं रेशे के मुताबिक, तलाशी में मिले मानव अवशेष शायद दो अलग-अलग इंसानों के हो सकते है। जबकि ये हादसे में शिकार दोनों विमानों में से किसी एक के यात्रियों के हो सकते हैं।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों स्विटजरलैंड के ग्लेशियर के बीच एक महिला और एक पुरष का शव मिला था। तो वहीं बताया गया था कि ये शव 75 साल पुरानी हो सकती हैं। जबकि भारी मात्रा में बर्ष में दबे होने के कारण दोनों लोगों के शव खोजे जाने तक सुरक्षित अवस्था में थी।

    नीलमः अब समय हो गया है दूसरी जानकारी की। दोस्तो, आम तौर पर देखा गया है कि लोग कर्ज से बचने के लिए किसी ऐसी जगह जाकर छुप जाते हैं, या फिर कर्ज देने वालों से कहीं दूर चले जाते हैं। लेकिन यहां चीन में कर्ज से बचने के लिए एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। चीन के वुहान शहर की रहने वाली एक चीनी महिला कर्ज से बचने और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके, इसलिए उसने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करा ली। जिसके बाद लोगों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई।

    दरअसल, वुहान शहर में महिला पर 25 मिलियन युआन (यानि लगभग 3.71 मिलियन डॉलर) का कर्ज था, जिसके बाद एक स्थानीय अदालत ने महिला को कर्ज चुकाने का आदेश जारी किया था, इसी बीच महिला ने कर्ज वापस नहीं करने के लिए अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करा डाली। और वुहान शहर छोड़कर शेंजेन चली गई।

    इसके बाद जब महिला पुलिस की पकड़ में आई तो उसे देखकर सभी हैरान रह गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की असल उम्र 59 साल है, जबकि वह 30 साल नजर आ रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारे पास जो महिला की तस्वीर है, वह उस तस्वीर से बिलकुल अलग दिख रही थी। तो वहीं उक्त महिला की पहचान हू नाजुआन के रूप में हुई, जो पकड़े जाने से पहले तक दूसरों के पहचान पत्र के जरिए ट्रेन के जरिए देश भर में सफर करती रही।

    तो वहीं बताया गया कि महिला ने अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। ध्यान हो कि चीन में कर्ज नहीं चुका पाने वालों के खिलाफ सरकार बड़ी कार्यवाई करते हुए अभियान चला रखी थी। जिसके बाद महिला को कर्ज चुकाने का आदेश जारी किया गया था, तो वहीं इस मामले में चीन 186 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्योंकि यहां लोग बड़ी संख्या में कर्ज लेने के बाद उसे चुका नहीं रहे थे।

    अनिलः अब बात करते हैं मोबाइल और इंटरनेट की।

    रिलायंस जियो की टक्कर में एयरटेल ने प्री-पेड यूजर्स के लिए प्रतिदिन 3 जीबी 4जी डाटा वाला प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को रोज 3 जीबी 2G/3G/4G डाटा मिलने के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

    एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की और कीमत 799 रुपए है। बता दें कि यह प्लान जियो के 509 रुपए वाले प्लान की टक्कर में पेश किया गया है। जियो के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है।

    हाल ही में jio ने सस्ता 4G फीचर फोन भी लॉन्च किया है। रिलायंस जियो के फीचर फोन को 1500 रुपए के डिपॉजिट के साथ खरीदा जा सकता है। यह पैसा ग्राहक काे तीन साल बाद वापस मिल जाएगा। इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से होगी।

    आपको बता दें कि एयरटेल 4G VoLTE सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी में है। एयरटेल की यह सेवा 2018 के मार्च तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी। वहीं 4G VoLTE के साथ-साथ एयरटेल सस्ता 4जी फीचर फोन भी बाजार में उतारेगा।

    रिलायंस जियो के झटके से फाइनेंशियल ईयर 2018 के पहले क्वार्टर में भी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल नहीं उबर पाई। इस दौरान एयरटेल का मुनाफा 75 फीसदी कम होकर 367 करोड़ रुपए रहा है।

    कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2017 के पहले क्वार्टर में 1462 करोड़ का मुनाफा रहा था। वहीं, पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी का डाटा रेवेन्यू भी प्रभावित हुआ है। कंपनी का डाटा रेवेन्यू इस दौरान 16.8 फीसदी गिरकर 3765 करोड़ रुपए रहा है।

    एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल का कहना है कि प्राइसिंग वार की वजह से टेलिकॉम सेक्टर पर दबाव बना हुआ है। टेलिकॉम कंपनियों का प्रॉफिट प्रभावित हुआ है, इंडस्ट्री का रेवेन्यू लगातार गिर रहा है।

    नीलमः अब ख़बर बॉलीवुड की।

    बॉलीवुड में लगातार हो रहे सुसाइड और अचानक हो रहीं एक्टर्स की मौत से जैसे मातम सा छा गया है। बॉलीवुड सदमों से उबर नहीं पा रहा है। इंदर कुमार की मौत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े एक और शख्स की मौत की खबर ने सबको चौका दिया हैं। जी हां, 'बंटी और बबली', 'कंपनी' और ब्लै'क' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मनोज गोयल की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड की इस खबर ने बॉलीवुड को झकझोर दिया है। मनोज गोयल की पत्नी का नाम नीलिमा है और वो कांदिवली के लोखंडवाला इलाके में रहते हैं। नीलि‍मा ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। 40 साल की नीलिमा पति मनोज गोयल और एक बेटी पलक के साथ रहती थी। सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। नीलिमा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए और डिप्रेशन के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।

    बॉलीवुड और टीवी एक्टर इंदर कुमार की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि इस सुसाइड ने फिर से उन जख्मों को ताजा कर दिया है। खबरों की माने तो सुसाइड के एक रात पहले पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने ADR no. 99/17 के तहत मामल दर्ज कर लिया हैं। आपको बता दें कि मनोज गोयल सब टीवी के शो 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है', 'तू मेरे अगल बगल है' और 'पापड़ पोल-शहाबुद्दीन राठौर की रंगीन दुनिया' जैसे शो में काम किया है। मनोज 'बंटी और बबली' फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

    अनिलः अब अगली जानकारी से रूबरू करवाते हैं, जो कि भारत में टैक्स से जुड़ी है।

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं की दिक्कतों को देखते हुए 2016-17 के लिये आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख पांच दिन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी है। पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। बोर्ड की तरफ से सोमवार को कहा गया है कि रिटर्न भरने वालों की दिक्कतों को देखते हुए 2016-17 के लिए तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 05 अगस्त कर दी गई है। पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आई थी कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू करने के मद्देनजर लेखाकारों के व्यापारियों के खातों में व्यस्त रहने की वजह से अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी।

    हालांकि, विभाग ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। अब विभाग ने रिटर्न भरने वालों की कठिनाइयों को देखते हुए इसे 5 अगस्त तक करने का फैसला किया है।

    नौकरीपेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय आमतौर पर फॉर्म-16, बैंक खातों पर मिलने वाला ब्याज और टीडीएस सर्टिफिकेट के अलावा सभी कटौतियों का ब्योरा अपने साथ रखना बेहद जरूरी है। यदि आपने पिछले वित्त वर्ष के दौरान नौकरी बदली है, तो आपको पिछले और मौजूदा नियोक्ता से फॉर्म-16 लेने की जरूरत होगी।

    अब एक और जानकारी.....सऊदी अरब और भारत के अलावा 2007 से 2017 के बीच हथियार खरीदने वाले दस बड़े देशों में क़तर, मिस्र और इराक शामिल हैं।

    पिछले दस साल के दौरान ब्रिटेन सबसे हथियार निर्यात करने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर रहा जबकि सऊदी अरब और भारत विश्व स्तर पर नवीनतम हथियारों के सबसे बड़े खरीदार हैं।

    सऊदी अरब और भारत ने साल 2007 और 2017 के बीच तकरीबन सौ अरब डॉलर और साठ अरब डॉलर के हथियार और गोला-बारूद खरीदे।

    यह बात ब्रिटिश सरकार की ओर से विश्व स्तर पर हथियारों की खरीद और बिक्री के संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है।

    ब्रिटेन की तरफ से इसी सप्ताह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार साल 2007 से 20016 के बीच ब्रिटेन ने लगभग 110 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण बेचा जबकि अमरीका लगभग 250 अरब डॉलर के निर्यात के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। पिछले दस साल के दौरान ब्रिटेन द्वारा बेचे जाने वाले हथियारों में से 57 फीसदी हथियार मध्य पूर्व के देशों को दिए गए।

    नीलमः रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और भारत के अलावा 2007 से 2017 के बीच हथियार खरीदने वाले दस बड़े देशों में कतर, मिस्र और इराक शामिल हैं। सऊदी अरब की गिनती ब्रिटिश हथियारों को खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में होती है।

    पिछले तीन साल के दौरान सऊदी अरब ने ब्रिटेन से लगभग चार अरब पाउंड के हथियार खरीदे। गौरतलब है कि सऊदी अरब ने यमन के लोगों को कई बार निशाना बनाया है।

    अब समय हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने टी बैगों में स्टैपल पिनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हालांकि यह रोक 1 जनवरी, 2018 से प्रभावी होगी। एफएसएसएआई ने कहा है कि कुछ खाद्य कारोबार संचालकों द्वारा टी बैगों में स्टैपल पिनों के प्रयोग से लोगों के स्वास्थ्य के जोखिम पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विनियामक एतद् द्वारा संबंधित एफबीओ को 1 जनवरी, 2018 से स्टैपल किए हुए टी बैगों के विनिर्माण, भंडारण, वितरण, विक्रय और आयात पर रोक का निर्देश देता है।

    अनिलः स्टैपल पिनों में स्वास्थ्य के लिए खतरे की संभावना रहती है और अधिकतर विकसित देशों में यह प्रतिबंधित है। बाजार में दो प्रकार के टी बैग उपलब्ध हैं, स्टैपल किए गए टी बैग और गांठ लगे हुए टी बैग। बताया गया कि स्टैपल किए गए टी बैगों से उपभोगकर्ता को खतरे की आशंका रहती है क्योंकि चाय के साथ अनजाने में किसी ढीली पिन के निगलने से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। चाय (विपणन, नियंत्रण आदेश, थैलियो की व्याख्या फिल्टर, कागज, नायलॉन की जाली और अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों के अनुरूप स्वीकृत किसी अन्य सामग्री से बनी थैलियां में रखी चाय के तौर पर की गई है।

    नीलमः

    अब समय हो गया है श्रोताओं के पत्र शामिल करने का। पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। लिखते हैं, कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत स्विटजरलैंड में 8500 फ़ीट की ऊँचाई पर सैनप्लेरोन ग्लेशियर के बीच मिले 75 वर्षों से लापता एक महिला और एक पुरुष के शव के बारे में यह जान कर हैरत हुई कि अब भी उनकी हालत सही है। भगवान करें कि शवों के असली परिजनों का भी पता चल जाये।वहीं टेक्सास, अमेरिका स्थित ए एण्ड एम यूनिर्वसिटी के वैज्ञानिकों द्वारा गायों पर किये गये परीक्षण के दौरान एचआर्इवी एड्स का टीका विकसित करने में मिली सफलता सम्बन्धी जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण लगी। सम्भव है कि इस जानलेवा बीमारी का अब तोड़ निकल आये। यह जान कर शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है कि एचआर्इवी से 2005 में 19 लाख मौतें हुईं, वहीं 2016 में ये आंकड़ा 10 लाख रहा और वर्ष 1980 में इस महामारी के बाद से अब तक 3.5 करोड़ लोग जान गंवा चुके हैं।जानकारियों के क्रम में इस चीनी कहावत के साथ कि 'एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है' बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित अरेराज प्रखंड स्थित भूमि रिकार्ड विभाग के कर्मचारियों की व्यथा-कथा भी दिल दहलाने वाली लगी कि उन्हें रोज़ाना इसलिये हेलमेट पहनकर ऑफ़िस जाना पड़ता है, क्यों कि कार्यालय की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। छत की हालत ये है कि ये कभी भी गिर सकती है। बारिश में छत से पानी टपकता है और दीवारों से भी पानी रिसता है।

    अनिलः वहीं आपने ओड़िशा में कल्याणी नदी पर पुरुनाभटा और कल्याणसिंहपुर को जोडऩे वाले पुल के डूबने और कल्याणसिंहपुर की गर्भवती सुमित्रा देवी की प्रसव पीड़ा के बाद जो कुछ हुआ, का जो समाचार दिया, वह हृदयविदारक है। तकनीक संबंधी समाचार में जियो की ओर से सिर्फ 1500 रुपए में स्मार्टफोन जैसा फीचर फोन लॉन्च करने और आने वाले समय में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की माली हालत और पतली होने सम्बन्धी जो समाचार दिया गया, वह बिलकुल सही प्रतीत हुआ। जियो की यह पहल क्रांतिकारी है।वहीं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए डिज़ाइन वाले 20 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान तथा आप द्वारा सैर-सपाटे हेतु कुछ ख़ास जगहों का सुझाव दिया जाना सूचनाप्रद लगा। स्पोर्ट्स सैगमेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जबरन बाहर किए गए पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन द्वारा अपने जन्म स्थान दक्षिण अफ्रीका की टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी करने की ख़्वाहिश रखना उत्साहवर्धक लगा।

    कार्यक्रम में पेश श्रोताओं की प्रतिक्रिया तथा सुनवाये गये ज़ोक्स भी ठीक-ठीक थे। धन्यवाद् फिर एक अच्छी प्रस्तुति हेतु। सुरेश जी, हमें पत्र भेजने के लिए धन्यवाद।

    वहीं.....पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने भी पत्र भेजा है....

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद समय हो गया है जोक्स का।

    पहला जोक..

    बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।

    पिताः अरे वाह, बहुत बढ़िया। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।

    बेटीः पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।.

    दूसरा जोक..

    एक महिला ने जियो के कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा?

    कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है!

    बताइये मैं क्या करूँ?

    दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने.....

    बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो!

    तीसरा और अंतिम जोक

    कंजूस व्यक्ति जीवन के अंतिम समय में

    कंजूस (बीवी से): कहां हो?

    बीवी: जी मैं यहीं हूं.

    कंजूस: मेरा बेटा और बेटी कहां हंै?

    दोनों बच्चे: जी हम भी यहीं हैं.

    कंजूस: तो बाहर वाले कमरे का पंखा क्यों चल रहा है.

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040