वाशिंगटन डीसी में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

2021-01-15 16:46:24

वाशिंगटन डीसी में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम_fororder_jing-3

अमेरिका के अरकंसास और ओहायो स्टेट के अधिकारियों ने 14 जनवरी को कहा कि उन्होंने वाशिंगटन डीसी के लिए राष्ट्रीय रक्षा सैनिक भेजे हैं। ताकि जो बाइडेन के प्रेसिडेंशियल उद्घाट्न के दौरान सुरक्षा मजबूत हो सके। वहीं न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग भी 200 अधिकारियों को वाशिंगटन डीसी में   भेजेगा।

अरकंसास के गवर्नर आसा हचिंसन ने 14 जनवरी को बाइडेन के प्रेसिडेंशियल उद्घाटन से पहले वाशिंगटन डीसी में 500 सैनिकों को तैनात करने के लिए नेशनल गार्ड को अधिकृत किया। वहीं अरकंसास के नेशनल गार्ड 17 जनवरी को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और जनवरी के अंत तक वापस लौटेंगे।

ओहायो आर्मी नेशनल गार्ड के कमांडर जॉन हैरिस ने 14 जनवरी को कहा कि ओहायो नेशनल गार्ड वाशिंगटन डीसी को 700 से अधिक सदस्यों को विशेष कौशल के साथ भेजने की कोशिश कर रहा है।

न्यूयॉर्क शहर के पुलिस उपायुक्त जॉन मिलर ने   भी कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस स्टेशन वाशिंगटन डीसी के लिए 200 पुलिसकर्मियों को भेजेगा।

गौरतलब है कि जो बाइडेन का प्रेसिडेंशियल उद्घाटन 20 जनवरी को आयोजित होगा, अब तक अमेरिका सरकार ने 20 हजार नेशनल गार्ड के सदस्यों को वाशिंगटन डीसी भेजा है।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम