खसोंग गांव में ग्रामीणों की आय 100 गुना बढ़ी

2021-01-15 16:57:58

खसोंग गांव में ग्रामीणों की आय 100 गुना बढ़ी_fororder_3

ड्रोन द्वारा खींची गई खसोंग समुदाय की तस्वीर

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में लोका शहर में खसोंग समुदाय (पहले खसोंग गांव कहा जाता था) स्थित है, जो“तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार के प्रथम गांव”के नाम से विख्यात है। 60 साल पहले यहां सर्वप्रथम लोकतांत्रिक सुधार शुरु हुआ। तिब्बत के इतिहास में खसोंग गांव में भू-दास व्यवस्था की समाप्ति के बाद प्रथम लोकतांत्रिक चुनाव आयोजित किया गया। इसके बाद यहां तिब्बत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पहली ग्रामीण बुनियादी शाखा समिति, प्रथम किसान सोसाइटी और प्रथम पीपुल्स कम्यून का जन्म हुआ।

खसोंग समुदाय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के मुताबिक, वर्तमान में यहां प्रति लोगों की सालाना शुद्ध आय 22,301 युआन तक पहुंच गई है, जो सन् 1978 का करीब 111 गुना है। पिछले 40 सालों में प्रति व्यक्ति की सालाना आय में सौ से अधिक गुना का इजाफा हुआ है।

व्यवस्थागत छलांग और सतत नीतिगत समर्थन खसोंग समुदाय में जमीन आसमान के परिवर्तन की प्रेरित शक्ति है।

खसोंग गांव में ग्रामीणों की आय 100 गुना बढ़ी_fororder_1

खसोंग समुदाय के 78 वर्षीय स्वोलांग तुनचू घर में बिता रहे हैं आरामदेह जीवन 

मार्च 1959 में, तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार शुरु हुआ, पुराने समय के भू-दास आज अपने भाग्य के मालिक बन चुके हैं। 20वीं शताब्दी के 80 के दशक में सुधार और खुलेपन से पठारीय किसानों को नवाचार की जीवन शक्ति मिली है। खसोंग गांव में भू-दास की संतान थूत्वो ने गांव में पहला ट्रक खरीदा और अपने प्रयास से वह गांव में दस हज़ार युआन कमाने वाले प्रथम व्यक्ति बने। वहीं तावा त्सेरिंग ने एक बीन-नूडल्स सेंटर स्थापित किया और गांववासियों को समान समृद्धि के रास्ते पर आगे ले गए।      

खसोंग गांव में ग्रामीणों की आय 100 गुना बढ़ी_fororder_2

खसोंग समुदाय में ग्रीनहाउस में सब्जी रोपने वाली पाइमा यांगत्सोंग

वर्तमान में खसोंग समुदाय के लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आ चुका है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ( नवम्बर 2012 ) के बाद खसोंग समुदाय को करीब 4 करोड़ युआन का सरकारी निवेश मिला, इस राशि का उपयोग पारिस्थितिक सभ्यता वाले प्रदर्शन क्षेत्र के निर्माण, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और हरियाली प्रणाली में सुधार, नागरिकों के लिए सेवा केंद्र, किसानों के लिए पुस्तक कक्ष, अध्ययन कक्ष, मनोरंजन कक्ष आदि में किया गया। इससे खसोंग समुदाय के निवास वातावरण में बहुत सुधार आया। इसके साथ ही यहां कृषि यंत्रीकरण की दर 98 प्रतिशत तक पहुंच गई, अनाज का उत्पादन लोकतांत्रिक सुधार से पहले की तुलना में करीब 8 गुना बढ़ गया है। साल 2019 में कुल ग्रामीण आर्थिक आय 3.8 करोड़ युआन से अधिक हो गई, जिसमें यातायात, वाणिज्य, सेवा उद्योग और प्रोसेसिंग उद्योग समेत गैर-कृषि उद्योगों का अनुपात 80 प्रतिशत से ज्यादा है। वर्तमान में खसोंग गांव में 12 सहकारिता संस्थाओं की स्थापना की जा चुकी है, सामूहिक अर्थव्यवस्था का वार्षिक शुद्ध लाभ 3.6 लाख युआन तक पहुंच जाता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम