तुर्की के राष्ट्रपति ने लगवाया कोरोना रोधी चीनी टीका

2021-01-15 16:44:36

तुर्की के राष्ट्रपति ने लगवाया कोरोना रोधी चीनी टीका_fororder_jing-2

तुर्की के राष्ट्रपति रिसप तैय्पप एडोर्गन ने 14 जनवरी की रात राजधानी अंकारा में चीनी कंपनी साइनोवैक द्वारा तैयार कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तुर्की की सत्ताधारी पार्टी न्याय और विकास पार्टी के केंद्रीय निर्णय और कार्यकारी समिति के सदस्यों ने उनके साथ चीनी टीका लगवाया। उन्होंने तुर्की के पार्टी नेताओं और सांसदों से लोगों को टीकाकरण स्वीकार करने और अनुमोदन के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की में अब तक कुल ढाई लाख चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाये जा चुके हैं, प्रक्रिया सुचारू रूप से चली, और टीकाकरण दक्षता संतोषजनक रही।

इससे पहले तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा था कि तुर्की में साइनोवैक द्वारा विकसित कोरोना रोधी टीके की प्रभावशीलता 91.25 फीसदी तक पहुँची है।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम