रूस:चीनी वैक्सीन के इस्तेमाल को विदेशी मान्यता मिलने पर गर्म चर्चा

2021-01-15 16:51:15

रूस:चीनी वैक्सीन के इस्तेमाल को विदेशी मान्यता मिलने पर गर्म चर्चा_fororder_印尼佐科

हाल ही में प्रमुख रूसी मीडिया ने यह रिपोर्ट की कि इंडोनेशिया, ब्राजील, यूएई, बहरीन और अन्य देशों ने चीन द्वारा तैयार की गयी कोरोना रोधी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल का अनुमोदन किया। खबर के अनुसार, चीनी टीके को वैज्ञानिक जगत और चीन के महत्वपूर्ण भागीदारों की मान्यता मिल चुकी है।

13 जनवरी को इंटरफैक्स समाचार एजेंसी और रूसी उपग्रह समाचार एजेंसी ने "इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने चीनी वैक्सीन लगवाई" शीर्षक एक लेख में बताया कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बुधवार को चीनी कंपनी साइनोवैक से कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की। राष्ट्रपति के अलावा, कुछ इंडोनेशियाई कैबिनेट मंत्रियों, राष्ट्रीय सेना के कमांडरों और राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख को भी यह टीका लगाया गया। लेख में यह भी कहा गया है कि इंडोनेशिया ने कुछ समय पहले ही चीन की साइनोवैक कंपनी द्वारा तैयार वैक्सीन के आपात प्रयोग को मंजूरी दी थी। वह चीन के बाद पहला देश बना, जिसने इस वैक्सीन के व्यापक रूप से उपयोग को अनुमति दी।

वहीं रूस समाचार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो इस देश में पहले व्यक्ति बने, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। इंडोनेशियाई राष्ट्रीय टीवी ने राष्ट्रपति के टीकाकरण प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम