ट्रम्प सरकार ही क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली है- चीन

2021-01-15 20:29:25

ट्रम्प सरकार ने अपने स्वार्थ हितों के लिए अन्य देशों के बीच संबंधों को भड़काया और संघर्ष  तेज किया। वह क्षेत्रीय देशों की संप्रभुता, शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाला ही है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 15 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका सरकार ने एक“इंडो-पैसिफिक रणनीति”दस्तावेज़ का खुलासा किया, जिसमें कहा गया कि "इंडो-पैसिफिक" क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम किया जाए, उसके अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों को विभाजित करने से रोका जाए, इसी क्षेत्र में चीन के अर्थतंत्र पर निर्भरता को कम किया जाए, "बेल्ट एंड रोड" का स्थान लिया जाए। भारत आदि देशों के साथ मिलकर चीन को बाधित किया जाए, दूसरे देशों की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली चीन की कार्रवाई का विरोध किया जाए। 

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि इस दस्तावेज में उल्लिखित बात बहुत हास्यास्पद है, जिससे जाहिर होता है कि ट्रम्प सरकार तथाकथित“इंडो-पैसिफिक रणनीति”का इस्तेमाल कर चीन को बदनाम और बाधित करना चाहती है। इसके साथ ही क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली उसकी मंशा भी दिखाई देती है।     

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन और अमेरिका दोनों एशिया-प्रशांत के देश हैं, इस क्षेत्र में दोनों के व्यापक समान हित मौजूद हैं। इस तरह दोनों देशों के पास क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है। हमें आशा है कि अमेरिका तर्कसंगतता पर लौट आएगा, पुरानी सोच को छोड़कर वस्तुगत रूप से चीन के विकास को देखेगा, क्षेत्रीय देशों के हितों व इच्छाओं का ठोस रूप से सम्मान करेगा, और क्षेत्रीय शांतिपूर्ण विकास के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम