दिल्ली में एक बार फिर लगा लॉकडाउन

2021-04-20 19:02:51

दिल्ली में एक बार फिर लगा लॉकडाउन_fororder_薛-新德里

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य यूरोपीय समयानुसार 19 अप्रैल को 16 बजकर 28 मिनट तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के पुष्‍ट मामलों की कुल संख्या 14,10,57,106 पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,15,043 तक हो गई है।

इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।

उसी दिन डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि पिछले सप्ताह पूरी दुनिया में नए पुष्ट मामलों की संख्या 52 लाख से अधिक पहुंची और महामारी के प्रकोप के बाद प्रति सप्ताह नए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। पिछले 8 सप्ताह से नए मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि 25 साल से 59 साल की उम्र के पुष्ट मरीज़ों और अस्पताल रोगियों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है।  

उधर स्थानीय समय के अनुसार 19 अप्रैल को अमेरिका के सीडीसी की निदेशक रोशेल वर्नेस्की ने महामारी पर व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में अमेरिका की ताज़ा स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिनों में पूरे अमेरिका में प्रति दिन नये मरीज़ों की औसत संख्या 67 हजार पहुंची, जबकि अस्पताल में आने वाले रोगियों की औसत संख्या 5,460 पहुंची और मरने वालों की औसत संख्या 695 रही। हर मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है। उन्होंने लोगों से टीके लगवाने की अपील की।

वहीं, 19 अप्रैल को भारत की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि स्थानीय महामारी की स्थिति और गंभीर बनी हुई है और चिकित्सा व्यवस्था कमज़ोर हो रही है। इसे देखते हुए दिल्ली में 6 दिन के लिये एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम