यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित

2021-04-21 10:57:05

यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित_fororder_1

संयुक्त राष्ट्र संघ का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल 20 अप्रैल को आयोजित हुआ। जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्ज़रलैंड स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीनी राजदूत छन श्यू, जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की महानिदेशक तातियाना वरोवया, सीएमजी के निदेशक शन हाइश्योंग ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया और भाषण दिया।

यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित_fororder_2

तातियाना वरोवया ने कहा कि विविध भाषाएं बहुपक्षवाद का आधार है। चीनी भाषा दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक भी है। दुनिया में जीवन शक्ति से भरी आर्थिक शक्ति होने के नाते चीन यूएन का महत्वपूर्ण साझेदार है। कोविड-19 महामारी के मुकाबले में बहुपक्षवाद पर चीन का वचन पहले से और अधिक महत्वपूर्ण है।

यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित_fororder_3

राजदूत छन श्यू ने कहा कि चीनी भाषा यूएन की आधिकारिक भाषाओं में से एक है। विभिन्न देशों के बीच संपर्क और आवाजाही बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। दुनिया और अच्छे से चीन को समझेगी, वहीं चीन दुनिया को और ज्यादा योगदान देगा।

यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित_fororder_6

सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल यूएन के वर्तमान चीनी भाषा दिवस के कार्यक्रमों में से एक है। 18 मार्च से 15 अप्रैल तक विदेशी लोगों में चीनी भाषा की वीडियो कृतियां इकट्ठा की गयीं। अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान आदि 27 देशों के करीब 340 वीडियो मिले।

यूएन का वर्ष 2021 चीनी भाषा दिवस एवं सीएमजी का पहला ओवरसीज वीडियो फेस्टिवल आयोजित_fororder_4慎

सीएमजी के निदेशक शन हाइश्योंग ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल प्रतियोगियों ने एक ही भाषा में दुनिया को अलग आवाज सुनायी। यह विविध संस्कृति में यूएन की खोज है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम