परमाणु अपशिष्ट जल को समुद्र में फेंकने की कार्रवाई गैर-जिम्मेदार

2021-04-21 18:56:20

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 अप्रैल को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के संदेह और विरोध को नजर-अंदाज कर परमाणु अपशिष्ट जल को समुद्र में फेंकने की कोशिश कर रहा है, जो बेहद गैर-जिम्मेदार कार्रवाई है।

वांग वनपिन ने कहा कि फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र के हादसे के बाद दस साल हो चुके हैं, लेकिन वह अभी भी आसपास के पारिस्थितिकी पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। जापान को सबक लेकर एकतरफा गलत फैसले को ठीक करना चाहिए।

जलवायु शिखर सम्मेलन की चर्चा में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 22 अप्रैल को पेइचिंग में वीडियो के जरिए शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वांग वनपिन ने कहा कि चीन आशा करता है कि यह शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन की चुनौती के वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और पेरिस समझौते के व्यापक कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने में भूमिका अदा कर करेगा। साथ ही वैश्विक जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने के लिए लाभदायक आदान-प्रदान और सहयोग का प्लेटफार्म भी प्रदान करेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम