चीनी उप विदेश मंत्री ने एसोसिएटेड प्रेस को दिया इन्टरव्यू

2021-04-21 19:20:42

चीनी उप विदेश मंत्री ने एसोसिएटेड प्रेस को दिया इन्टरव्यू_fororder_bi-1

16 अप्रैल को चीनी उप विदेश मंत्री लो यूछंग ने एसोसिएटेड प्रेस ग्रेटर चीन एरियर के समाचार निदेशक केन तेजो मोरित्सुगु को विशेष इन्टरव्यू दिया।

इन्टरव्यू में लो यूछंग ने कहा कि अमेरिका ने चीन-अमेरिका दोनों देशों के संबंधों में प्रतिस्पर्धा और प्रतिकूल कारक पर ज्यादा ध्यान दिया, लेकिन सहयोग पर नकारात्मक प्रतिक्रिया की। ऐसी कार्रवाई में प्रगति हासिल करने की भावना का अभाव है। चीन व अमेरिका दोनों बड़े देश हैं। बेशक दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है। लेकिन चीन की नज़र में यह प्रतिस्पर्धा एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा है, जो नकारात्मक प्रतिस्पर्धा नहीं होगी।

लो यूछंग के अनुसार चीन व अमेरिका दोनों को विश्व के प्रति विशेष कर्तव्य निभाना चाहिये। इसलिये दोनों को विरोध करने की रोकथाम करने की कोशिश करनी चाहिये, खास तौर पर मनमाने ढंग से टकराव करने से बचना चाहिये। इसके अलावा हमें सहयोग का विस्तार करने की यथासंभव कोशिश करनी चाहिये, ताकि दोनों को सहयोग से लाभ मिल सके।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम