हांगकांग मुद्दे पर अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा चीन

2021-09-24 18:57:44

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 24 सितंबर को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीन हांगकांग मामले में अमेरिकी हस्तेक्षप के प्रति कड़ी कार्रवाई करेगा।

ध्यान रहे कि उस दिन चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर हांगकांग मामले में अमेरिकी हस्तक्षेप के तथ्यों की सूची सार्वजनिक की गयी।

चाओ लीच्येन ने कहा कि हांगकांग चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है ।किसी भी देश को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है ।

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अमेरिका के कुछ गिने-चुने व्यक्तियों को अमेरिकी उद्यमों की विवेकपूर्ण और व्यावहारिक आवाज ठीक से सुनते हुए सही चुनाव करना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम