शिनच्यांग में गरीबी उन्मूलन और रोजगार गारंटी स्थिति से अवगत करवाया गया

2021-09-24 16:46:43

शिनच्यांग में गरीबी उन्मूलन और रोजगार गारंटी स्थिति से अवगत करवाया गया_fororder_news4

चीन के शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश के अल्पसंख्यक जातीय प्रतिनिधियों ने 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सम्मेलन में भाषण देते हुए खुद के अनुभवों के अनुसार शिनच्यांग में गरीबी उन्मूलन और रोजगार गारंटी की स्थिति से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार के नीतिगत समर्थन से ग्रामीण वासी उज्ज्वल और बड़ी इमारतों में रहने लगे हैं, अब वे नल के पानी, प्राकृतिक गैस और इंटरनेट का उपयोग करते हैं, और मुफ्त चिकित्सा देखभाल और शिक्षा का आनंद लेते हैं। सरकार किसानों और चरवाहों के जीवन और उत्पादन को विभिन्न तरह की सहायता देती है, जिनमें मुफ्त ग्रीन हाउस सब्जियां देना, व्यापारियों के लिए किराया कम करना आदि शामिल हैं। अब हर परिवार में स्थाई आय होती है, और लोगों का जीवन दिन-ब-दिन बेहतर से बेहतर हो रहा है।

सम्मेलन में शिन्चयांग से आए एक और आम नागरिक ने कहा कि उसे एक अच्छा रोजगार मिला है। कंपनी और उसके बीच श्रमिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उसे सुरक्षित उत्पादन और खास तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया है। अवकाश के समय उसे धार्मिक विश्वास की पूरी तरह से गारंटी मिली है। इसके साथ ही बेहतर निवास स्थल प्राप्त हुआ। विदेशों में कुछ लोगों ने कहा कि शिनच्यांग में अल्पसंख्यक जातियों के लोग “जबरन श्रम” के शिकार हैं, यह बिलकुल मजाक की बात है। लोग ज्यादा पैसे कमाने और ज्यादा अच्छा जीवन बिताने के लिए बाहर जाकर काम करते हैं, तथाकथित “जबरन श्रम” का आरोप पूरी तरह से निराधार है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम