चीन ने अमेरिका द्वारा हांगकांग में अस्थिरता फैलाने का प्रमाण सार्वजनिक किया

2021-09-24 17:58:09

चीनी विदेश मंत्रालय ने 24 सितंबर को अमेरिका द्वारा हांगकांग मामले में हस्तक्षेप करने और चीन विरोधी शक्तियों का समर्थन करने के प्रमाणों की सूची जारी की ।इन प्रमाणों से लोग स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि अमेरिका ने कैसे उद्दंडतापूर्वक हांगकांग मामले में दखलंदाजी की और दोहरा मापदंड अपनाया। इससे अमेरिका द्वारा हांगकांग में अस्थिरता फैलाकर चीनी विकास को बाधित करने की कुचेष्टा भी सार्वजनिक हुई है ।

इस सूची में हांगकांग मामले में अमेरिका के हस्तक्षेप की 102 ठोस कार्रवाइयों का वर्णन किया गया है ,जो तथाकथित हांगकांग संबंधी कानून बनाने ,मनमाने प्रतिबंध लगाने ,हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र पर निराधार आरोप लगाने ,चीन विरोधी तत्वों का समर्थन करने ,मित्र देशों को एकत्र कर हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप करने से संबंधित हैं।

चीनी पक्ष द्वारा जारी तथ्यों की सूची एक दर्पण की तरह है ,जिससे अमेरिका का घमंडी और विकृत चेहरा प्रतिबिंबित हुआ है।

चीन घटना रचने वाला नहीं है और किसी घटना का सामने करने से भी नहीं डरता ।हांगकांग को अस्थिर बनाने की अमेरिकी कार्रवाईयों के प्रति चीन ने डटकर जवाबी कदम उठाया है ।चीन ने संबंधित अमेरिकी व्यक्तियों और इकाइयों पर समान प्रतिबंध लगाये ,विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून प्रस्तुत किया और इस बार तथ्यों की सूची जारी की ।

वर्तमन में हांगकांग की आम स्थिति तय हुई है ।हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी कानून के कार्यान्वयन से हांगकांग की सुरक्षा और स्थिरता बहाल हो गयी है ।हांगकांग में सिलसिलेवार चुनावों के आयोजन से हांगकांग पर हांगकांग प्रेमियों के शासन के सिद्धांत को और मजबूती मिलेगी ,एक देश दो व्यवस्थाएं निरंतर सुधरेंगी और हांगकांग की स्थाई शांति व स्थिरता को गारंटी मिलेगी ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम