Web  hindi.cri.cn
हमारा परिचय
2012-08-17 15:15:39
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल (CRI) पुराना नाम रेडियो पेकिंग की स्थापना 3 दिसंबर 1941 को हुई। चीन के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय रेडियो के रूप में CRI चीन व दुनिया के अन्य देशों की जनता के बीच मैत्री व पारस्परिक समझ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।

अब सी आर आई 62 भाषाओं की सेवाएं देता हैं। वर्ष 2010 में विश्व के 161 देशों व क्षेत्रों के श्रोताओं के लगभग 30 लाख पत्र व ई-मेल मिले। विश्व भर में 3100 से ज्यादा श्रोता क्लब हैं।

1998 में सी आर आई की वेब साइट की शुरुआत हुई। आज वह चीन की पांच मुख्य सरकारी प्रेस वेबसाइटों में शामिल है। CRI के अपने अखबार व टीवी प्रोग्राम भी हैं, अब वह आधुनिक व व्यापक मीडिया ग्रुप की ओर बढ़ रहा है।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल (पुराना नाम रेडियो पेकिंग) ने वर्ष 1957 में ही अपने हिन्दी विभाग की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी थी। इस के दो साल बाद 15 मार्च वर्ष 1959 से हिन्दी प्रसारण की औपचारिक शुरुआत हुई। वर्ष 1992 में हमारे नई दिल्ली ब्यूरो की स्थापना हुई। वर्ष 2003 में हिंदी वेबसाइट शुरु हुई। इधर कुछ वर्षों से चीन-भारत राजनयिक संबंधों में लगातार सुधार आने के साथ साथ सी आर आई भारत में लोकप्रिय होता जा रहा है।

हमारा पताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी.ओ.बोक्स 4216, सी.आर.आइ--7, पेइचिंग, चीन, 100040

Hindi Service, CRI--7, China Radio International, P.O Box 4216, Beijing P.R.China, 100040

ई मेल का पताः hindi@cri.com.cn

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040